बिहार: BJP MLA हरिभूषण ठाकुर बचौल का विवादित बयान, कहा- अग्निपथ योजना का विरोध करनेवाले जिहादी

बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी एमएलए  हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि अग्निपथ योजना का विरोध पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अग्निपथ योयजना का विरोध रहे लोग जिहादी हैं।

बिहार: BJP MLA हरिभूषण ठाकुर बचौल का विवादित बयान, कहा- अग्निपथ योजना का विरोध करनेवाले जिहादी


पटना। बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी एमएलए  हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि अग्निपथ योजना का विरोध पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अग्निपथ योयजना का विरोध रहे लोग जिहादी हैं।

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र: सांगली में डॉक्टर फैमिली के नौ लोगों ने जहर पीकर कर ली सुसाइड, घर में पड़े मिले बॉडी  

बीजेपी एमएलए ने कहा है कि आर्मी में जाना देश सेवा है, यह कोई नौकरी नहीं है। सुख-सुविधा खोजने वालों की आर्मी में नहीं जाना चाहिए।आर्मी  में जानेवाले सुख सविधा नहीं देखते, वो भारत मां के लिए प्राणों की आहूति तक देने को तैयार रखते हैं।हरीभूषण ठाकुर बचौल की छवि एक हिंदूवादी बीजेपी लीडर की है। दो दिन पहले ही सेंट्रल गवर्नमेंट ने बचौल को आइ कटेगरी की सिक्युरिटी उपलब्ध करायी है।    

युवाओं को पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताना चाहिए
पीएम नरेंद्र मोदी की विश्वकर्मा के रूप में पूजा कर चर्चा में आनेवाले एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि युवाओं को इस योजना के तहत चार वर्षों में ऐसा प्रशिक्षित किया जायेगा कि वो किसी भी नौकरी के प्रात्र हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताना चाहिए। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार में नौकरी की छोड़िये, डिग्रियां भी समय पर नहीं मिलती है।मिथिला यूनिवर्सिटी में 6 साल में BA की डिग्री मिलती है।

चार साल में ट्रेंड भी करूंगा, पैसा भी दूंगा
बचौल ने कहा कि आज का युवा वर्ग ITI और इंजीनियरिंग की डिग्री डोनेशन देकर खरीदते हैं। मैं चार साल में ट्रेंड भी करूंगा, पैसा भी दूंगा। फिर भी अगर नाराजगी है तो इनकी नाराजगी की वजह आर्मी नौकरी नहीं कुछ और है।

'हमारा देश है, उनका एजेंडा नहीं चलेगा',बंदे मातरम पर हुआ था विवाद 
बचौल ने पहले भी कई बार विवादित बयान दिया है। विधानसभा के पिछले सत्र में भी बंदे मातरम विवाद पर उन्होंने कहा था कि ये हमारा देश है। हम इस देश में अपना एजेंडा चलाएंगे। मुस्लिमों को उनका देश दे दिया गया है। अब वह जाएं अपने देश में अपना एजेंडा चलायें। यह बयान उस वक्त दिया था जब एआईएमआईएम एमएलए अख्‍तरुल ईमान ने कहा था कि वो विधानसभा में राष्‍ट्रगीत का विरोध करेंगे। इसका जवाब देते हुए बचौल ने कहा कि ये विधानसभा की गरिमा के खिलाफ है।. गीत नहीं गाना उनका एजेंडा है। वह संपूर्ण विश्‍व को इस्‍लामिक बनाना चाहते हैं।