बिहार : असिस्टेंट माइनिंग डायरेक्टर ठिकानों पर EOU की रेड, बालू से अर्जित किया करोड़ों रुपये की संपत्ति
EOU ने इलिगल बालू माइनिंग मामले में Mines & Geology Department के असिस्टेंट माइनिंग डायरेक्टर(हेडक्वार्टर) संजय कुमार कई ठिकानों पर रेड की है। रेड में करोड़ों की ब्लैक मनी का खुलासा हुआ है।
- रेड में खुल रहा काली कमाई का हुआ खुलासा
पटना। EOU ने इलिगल बालू माइनिंग मामले में Mines & Geology Department के असिस्टेंट माइनिंग डायरेक्टर(हेडक्वार्टर) संजय कुमार कई ठिकानों पर रेड की है। रेड में करड़ों की ब्लैक मनी का खुलासा हुआ है।
बिहार : 65 BPSC का रिजल्ट जारी, गौरव सिंह बने टॉपर, सेकेंड टापर हुई चंदा, सुमित को थर्ड रैंक
आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने के बाद EOU ने पटना के आर्य कुमार रोड स्थित मकान, मेडिकल दुकान और खेतान मार्केट में कपड़ों के दुकान में सर्च की है। नोएडा में दो फ्लैट के अलावा बैंकों में 1.58 करोड़ से अधिक की राशि जमा पाई गई है। EOU के अनुसार संजय कुमार 12 नवंबर 1987 में भूतत्ववेत्ता के पद पर राजपत्रित पदाधिकारी के रूप में सरकारी सेवा में आयेथे। इन पर सेवाकाल में पद का दुरुपयोग कर आय से काफी अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। आर्य कुमार रोड में इनका मकान और दवा की एक दुकान भी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में इनके दो फ्लैट हैं। इसमें एक तीन बीएचके और दूसरा एक बीएचके का है। पटना के खेतान मार्केट में दुकान संख्या बी-67/72 (खुशी लहंगा हाउस) के मालिक भी यही हैं।
वाइफ-हसबैंड के नाम बैंक में 17 अकाउंट मिले
EOU के अनुसार संजय कुमार और इनकी वाइफ के नाम आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एसबीआई, एक्सिस, इंडसइंड और बैंक ऑफ इंडिया में 16 सेविंग और एक करेंट अकाउंट है। इन अकाउंट में 1,58,85,570 रुपये जमा हैं। संजय कुमार द्वारा एलआइसी, किसान विकास पत्र, एनएससी समेत अन्य जगह लगभग66.65 लाख रुपये का निवेश किया गया है। उनके बैंक अकाउंट को फ्रीज करा दिया गयाहै। संजय कुमार द्वारा आय के वैध और ज्ञात स्रोतों से करीब 1,29,99,724 रुपए अधिक की परिसंपत्तियां अर्जित की गई हैं जो वास्तविक आय से लगभग 51 परसेंट अधिक है।
EOU ने असिस्टेंट माइनिंग के खिलाफ पांच अक्तूबर 2021 को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की एफआइआर दर्ज की। विजीलेंस कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद बुधवार को आर्य कुमार रोड स्थित उनके घर और मेडिकल दुकान के साथ खेतान मार्केट की दुकान को भी खंगाला गया।