पश्चिम बंगाल : बीजेपी छोड़ TMC में वापस लौटे सब्यसाची, कहा -जो भी हूं ममता बनर्जी की वजह से 

बीजेपी लीडर सब्यसाची दत्ता दोबारा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। सब्यसाची दत्ता ने गुरुवार को विधानसभा में पहले सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। उसके बाद मिनिस्टर व पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी के कक्ष में टीएमसी में शामिल हो गये। 

पश्चिम बंगाल : बीजेपी छोड़ TMC में वापस लौटे सब्यसाची, कहा -जो भी हूं ममता बनर्जी की वजह से 

कोलकाता। बीजेपी लीडर सब्यसाची दत्ता दोबारा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। सब्यसाची दत्ता ने गुरुवार को विधानसभा में पहले सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। उसके बाद मिनिस्टर व पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी के कक्ष में टीएमसी में शामिल हो गये। 
उल्लेखनीय है कि 2019 में दुर्गा पूजा से पहले सब्यमसाची दत्ताी ने टीएमसी का छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी।

बिहार : असिस्टेंट माइनिंग डायरेक्टर ठिकानों पर EOU की रेड, बालू से अर्जित किया करोड़ों रुपये की संपत्ति

कुछ गलतफहमियां हो गई थीं जिसकी वजह से मैंने टीएमसी छोड़ा था

सब्यसाची दत्ता ने विधाननगर के मेयर भी रह चुके हैं। अब तक बीजेपीसे मुकुल रॉय, बिष्णुदपुर के विधायक तन्मय घोष, कालियांगज के विधायक सौमेन रॉय, बागड़ा से एमएलए बिश्वजीत दास समेत कई लीडर टीएमसी में पावस लौट चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस में वापस जाने के बाद सब्यसाची दत्ता ने कहा, 'मैं जो कुछ भी हूं या जो कुछ भी मुझे मिला है वो सिर्फ ममता बनर्जी की आशीर्वाद से हूं।' उन्होंने कहा कि कुछ गलतफहमियां हो गई थीं जिसकी वजह से मैंने टीएमसी छोड़ा था। टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने सव्यसाची दत्ता के शामिल होने की घोषणा करते हुए कहा कि सव्यसाची आज टीएमसी में फिर से वापस लौट गए हैं। ममता बनर्जी ने आज तीसरी बार विधायक पद की शपथ ली है। इस शुभ अवसर पर उनकी टीएमसी में वापसी हुई है।

मुकुल रॉय के करीबी सब्यसाची दत्ता बीजेपी के खिलाफ इन दिनों लगातार बयान बाजी कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना की उन्होंने कड़ी निंदा की थी। सब्यसाची दत्त ने कहा था कि किसकी गाड़ी थी और किस ने टक्कर मारी यह महत्वपूर्ण नहीं है। चिंता वाली बात यह है कि जिस तरह से किसानों को गाड़ी से कुचल कर मौत के घाट उतारा गया है, वह दिल दहलाने वाला है और जिसने भी यह किया है, उसे कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि जो लोग इस घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं, वे मानव की श्रेणी के नहीं हो सकते।