Bihar Elections 2025: बिहार में BJP को बड़ा झटका! पूर्व MLC रामकुमार सिंह और पुत्र डॉ. विनायक गौतम RJD में शामिल

बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर! पूर्व MLC रामकुमार सिंह और उनके पुत्र डॉ. विनायक गौतम ने भाजपा छोड़ RJD ज्वाइन की। तेजस्वी यादव ने किया स्वागत, उत्तर बिहार में बढ़ी RJD की ताकत।

Bihar Elections 2025: बिहार में BJP को बड़ा झटका! पूर्व MLC रामकुमार सिंह और पुत्र डॉ. विनायक गौतम RJD में शामिल
आरजेडी के हुए रघुनाथ पांडेय के दामाद।
  • उत्तर बिहार के प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार का RJD में प्रवेश
  • तेजस्वी यादव ने कहा – “हमारे परिवार में आपका स्वागत है”

पटना। बिहार की राजनीति में सोमवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला। भाजपा को एक बड़ा झटका देते हुए उत्तर बिहार के सबसे प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार के दो प्रमुख चेहरे—पूर्व विधान परिषद सदस्य (MLC) रामकुमार सिंह और उनके पुत्र डॉ. विनायक गौतम—ने सपरिवार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ग्रहण कर ली।
यह भी पढ़ें:Chhath Puja 2025: 25 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व

राजद मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान राजद के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि “रामकुमार जी और विनायक जी के आने से पार्टी को उत्तर बिहार में नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।”
कार्यक्रम के बाद डॉ. विनायक गौतम ने सोशल मीडिया पर लिखा—“दिनांक 22/10/2025 को हमने सपरिवार राजद ज्वाइन कर लिया। आदरणीय बाबूजी को माननीय तेजस्वी यादव जी ने जो सम्मान दिया, वह अद्भुत था। यह तेजस्वी जी के उच्च संस्कार को दर्शाता है। हम सब आगामी चुनाव में उनके विजयी होने की शुभकामना करते हैं। महादेव उन्हें विजयी बनाएं। अब तक साथ देने के लिए सभी शुभेक्षकों का दिल से धन्यवाद।”
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह कदम भाजपा के लिए उत्तर बिहार में एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। क्योंकि रामकुमार सिंह न केवल रघुनाथ पांडेय के दामाद हैं बल्कि तिरहुत क्षेत्र से कई बार एमएलसी भी रह चुके हैं। वहीं, डॉ. विनायक गौतम युवाओं के बीच एक उभरते हुए लोकप्रिय चेहरा माने जाते हैं।
राजद में इस प्रतिष्ठित परिवार के आने से पार्टी को तिरहुत और दरभंगा प्रमंडल के इलाकों में एक नया जनाधार मिलने की उम्मीद है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हो रहे इस लगातार राजनीतिक विस्तार से यह साफ दिख रहा है कि 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में RJD अब पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है।