Bihar Elections 2025 : आधी रात गिरफ्तारी के बाद बाहुबली अनंत सिंह का बयान – ‘अब मोकामा की जनता लड़ेगी चुनाव’”
बाहुबली नेता अनंत सिंह की आधी रात गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर बयान वायरल – बोले, “अब मोकामा की जनता लड़ेगी।” दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई से बिहार की सियासत में मचा बवाल।
पटना। बिहार के बाहुबली लीडर व मोकामा के जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को शनिवार देर रात पुलिस ने चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर लिया है। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनका सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों और मोकामा की जनता से भावनात्मक अपील की है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: बरमसिया पुल पांच नवंबर से 20 दिसंबर तक रहेगा बंद, मरम्मत कार्य को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

सोशल मीडिया पर अनंत सिंह का वायरल पोस्ट
गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने लिखा – “सत्यमेव जयते!! मुझे मोकामा की जनता पर पूर्ण भरोसा है। इसलिए अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी।” इस पोस्ट के साथ गिरफ्तारी का एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें पुलिस उन्हें हिरासत में ले जाती नजर आ रही है। पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
दुलारचंद यादव हत्याकांड क्या है?
दुलारचंद यादव हत्याकांड मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा एक चर्चित मामला है, जिसमें अनंत सिंह का नाम सामने आने के बाद से ही पुलिस सक्रिय थी। जांच के बाद शनिवार की रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनंत सिंह और दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
सियासत में हलचल
अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। विपक्षी दल इसे “राजनीतिक षड्यंत्र” बता रहे हैं, जबकि जेडीयू के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है। मोकामा में अनंत सिंह का प्रभाव काफी गहरा माना जाता है, और इस गिरफ्तारी का असर चुनावी समीकरणों पर पड़ सकता है।
जनता का रुख और आने वाले दिन
अनंत सिंह के पोस्ट के बाद उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर “#MokamaWithAnantSingh” और “#SatyamevJayate” जैसे हैशटैग ट्रेंड करवाये हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अनंत सिंह ने हमेशा मोकामा के लोगों की आवाज उठाई है, और अब जनता खुद उनके लिए लड़ेगी।
अनंत सिंह ने खुद दी गिरफ्तारी, समर्थकों का दावा- न्याय का भरोसा
VIDEO | Patna: Following the arrest of JD(U) leader Anant Singh, his supporters said he respects the law and expressed confidence that he will be victorious in the upcoming elections. They asserted that truth and justice will prevail, adding that the people of Mokama are fighting… pic.twitter.com/zoxnjLDt1V
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
JD(U) नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं और उन्हें भरोसा है कि वह आने वाले चुनावों में जीतेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि सच्चाई और न्याय की जीत होगी, और यह भी कहा कि यह चुनाव सिर्फ अनंत सिंह नहीं बल्कि मोकामा के लोग लड़ रहे हैं।
पटना के सीनियर एसएसपी कार्तिकेय शर्मा खुद देर रात पुलिस टीम के साथ मोकामा पहुंचे और पूर्व विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की।






