बिहार: पुलिस भवन निर्माण निगम के एक्सक्यूटिव इंजीनियर 50 हजार घूस के साथ अरेस्ट
बिहार के स्पेशल (एसवीयू) ने पुलिस भवन निर्माण निगम के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार को 50 हजार घूस लेते अरेस्ट किया है। इंजीनियर को अरेस्ट करने के बाद SVU टीम ने उनके घर की तलाशी ली। जहां से साढ़े 19 लाख रुपये कैश के साथ 35 लाख रुपये मूल्य का गोल्ड भी बरामद किया गया है।
- इंजीनियर के घर से मिला 35 लाख का गोल्डव 19 लाख से अधिक कैश
पटना। बिहार के स्पेशल (एसवीयू) ने पुलिस भवन निर्माण निगम के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार को 50 हजार घूस लेते अरेस्ट किया है। इंजीनियर को अरेस्ट करने के बाद SVU टीम ने उनके घर की तलाशी ली। जहां से साढ़े 19 लाख रुपये कैश के साथ 35 लाख रुपये मूल्य का गोल्ड भी बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें:बिहार: CM ने राबड़ी आवास जाकर की लालू यादव से मुलाकात, नीतीश कुमार ने RJD सुप्रीमो को दिया गुलाब
इंजीनियर का सगुना मोड के पास एक फ्लैट है। एक तीन मंजिला मकान भी बनवा रहे हैं। इन दोनों संपत्तियों की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। गया जेलकैंपस में सीआरपीएफ जवानों के लिए तीन सौ बैरक के साथ कोत, मैगजीन एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाना है। इस प्रोजेक्ट की एग्रीमेंट राशि 6.66 करोड़ रुपये पुलिस निर्माण निगम द्वारा अनुमोदित नक्शा व विभाग के लेवल पर दिये गये निर्देश के अनुसार काम करने पर बढ़ रही है। इसी की स्वीकृति देने के लिए अरुण कुमार ने कंट्रेक्टर गणेश कुमार से एक लाख रुपये की घूस मांगी थी। कंट्रेक्टर ने पैसा न होने का हवाला दिया तो उन्हें एक लाख की रकम दो किस्तों में देने को कहा गया।
कंट्रेक्टर ने इंजीनियर द्वारा घूस मांगे जाने की कंपलेन SVU से की। इस मामले की जांच की में आरोप सही पाये। डीएसपी चंद्रभूषण के नेतृत्व में धावा दल बनाया गया। इंजीनियर अरुण कुमार बुधवार को घूस की पहली किस्त के 50 हजार रुपये ले रहे थे। SVU ने उन्हें घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया गया। इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद इनके बेउर जेल रोड स्थित आवास की तलाशी ली गई। घर से 19.50 लाख नकद, 35 लाख का गोल्ड बरामद किया जा चुका था। इनके आवास में तीन मंजिला निर्माण भी हो किया जा रहा है। SVU को सगुना मोड के पास इनके एक फ्लैट की जानकारी भी मिली है।