बिहार: तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर पहनकर घूमने वाले JDU MLA गोपाल मंडल के खिलाफ आरा जीआरपी में FIR
तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गंजी-अंडरवियर में घूमने और विरोध करने पर पैसेंजर के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में भागलपुर जिले के गोपालपुर के JDU MLA नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। इस मामले में जीरो FIR नई दिल्ली से एसपी, रेल विकास बर्मन को EMAIL के से आवेदन आया। SP, रेल के निर्देश पर आरा GRP में JDU एमएलए गोपाल मंडल, कुणाल सिंह, दिलीप कुमार, विजय मंडल पर FIR दर्ज की गई है।
- चार बार के MLA गोपाल ने दर्जनों बार की अनुशासनहीनता, लेकिन JDU ने एक बार भी कार्रवाई नहीं की
- भागलपुर इलाके की राजनीति में मंडल की जाति महत्वपूर्ण
- बड़बोले एमएल के चर्चित बयान
पटना। तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गंजी-अंडरवियर में घूमने और विरोध करने पर पैसेंजर के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में भागलपुर जिले के गोपालपुर के JDU MLA नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। इस मामले में जीरो FIR नई दिल्ली से एसपी, रेल विकास बर्मन को EMAIL के से आवेदन आया। SP, रेल के निर्देश पर आरा GRP में JDU एमएलए गोपाल मंडल, कुणाल सिंह, दिलीप कुमार, विजय मंडल पर FIR दर्ज की गई है।
FIR में रासफर यात्रा करने के दौरान बनियान और अंडरवियर पहनकर अनुसूचित जाति के एक पैसेंजर प्रहलाद पासवान से गाली-गलौज करने व घमकी देने का आरोप है। रेल एसपी पटना विकास बर्मन के अनुसार कंपलेनेंट प्रहलाद पासवान ने मारपीट, सोने के ज्वेलरी की लूट, गाली-गलौज और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मामले में प्रत्यक्षदर्शियों को गवाही के लिए बुलाने की कार्रवाई की जा रही है।
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए घर बैठे मिल जायेगा VIP पास, 100 रुपये होंगे खर्च
दिल्ली में किया था लिखित कंपलेन
जहानाबाद निवासी प्रहलाद पासवान ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपने लिखित आवेदन में कहा कि मामला दो सितंबर को रात लगभग 8:26 बजे का है। उस समय गाड़ी आरा के बिहियां स्टेशन से गुजर रही थी। नीरज कुमार मंडल उर्फ़ गोपाल मंडल तीन अन्य साथियों के साथ सफर कर रहे थे। सभी पैसेंजर अपने अपने बर्थ पर आराम कर रहे थे। तभी एमएलए बनियान और अंडरवियर पहनकर बाथरूम जा रहे थे। इस दौरान मैंने उन्हें कहा कि इस ट्रेन में महिला भी सफर कर रही हैं। आप कृपया गमछा लपेट लें।
जाति सूचक शब्द कहने का आरोप
यह सुनकर एमएलए आग-बबूला हो गये। अपने साथियों के साथ ट्रेन में बैठे लोगों के सामने मुझसे गाली-गलौज करने लगे। मेरा दो तोले का सोने की चेन तथा दोनों हाथ की उंगली की सोने की अंगूठी छीन ली। मुझे जातिसूचक शब्दों हरिजन-दुसाद कहकर पूरे ट्रेन में बैठे जनता के सामने अपमानित किया। मेरे मुंह पर गंदा पानी फेंक दिया। एमएलए सहित सभी शराब के नशे में थे। बाद में ट्रेन में जा रहे लोगों ने बीच-बचाव करके झगड़ा शांत कराया।
पूर्वोतर के पांच विद्रोही ग्रुप ने सेंट्रल गवर्नमेंट के साथ कार्बी आंगलांग समझौते पर किया साइन, 1000 उग्रवादी करेंगे सरेंडर
उल्लेखनीय है कि दो सितंबर को जहानाबाद के जगतपुर गांव निवासी प्रहलाद पासवान तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। उनका कोच और बर्थ नंबर-22 था। उसी कोच में एमएलए गोपाल मंडल अपने तीन सहयोगियों के साथ सफर कर रहे थे। पटना से ट्रेन रवाना होने के बाद लगभग आठ बजकर 26 मिनट पर ट्रेन बिहार के बिहिया स्टेशन पार कर रही थी। तभी एमएलए गोपाल मंडल अपनी सीट से उठे। वह गंजी और अंडरवियर पहने बाथरूम जाने लगे।
पैसेंजर प्रहलाद ने ट्रेन में महिलायें के भी सफर करने की बात कहते हुए एमएलए को इस स्थिति में घूमने से मना किया। इस पर एमएलए भड़क गये। एमएलए ने समर्थकों के साथ उनसे मारपीट की। सोने की चेन व अंगूठी छीन ली। गालियां देते हुए जबरन मुंह में गंदा पानी डाल दिया। ट्रेन के दिल्ली पहुंचने के बाद प्रहलाद पासवान ने जीआरपी में घटना की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने फर्दबयान लेकर लिया और कार्रवाई के लिए आरा भेज दिया।
चार बार के MLA गोपाल ने दर्जनों बार की अनुशासनहीनता, लेकिन JDU ने एक बार भी कार्रवाई नहीं की
विधानसभा चुनाव 2020 में JDU मात्र 43 सीट ही जीत पाई थी। सत्ता में रहने के बावजूद तीसरे नम्बर की पार्टी बन गई थी। यही कारण है कि पार्टी विधानसभा के अंदर लगातार अपनी ताकत को बढ़ाने की फिराक में है। ऐसे में JDU ने दूसरी पार्टियों के दो-तीन एमएलए को तोड़कर अपने दल में शामिल किया है। इसके बावजूद जेजडीयू बहुत ताकतवर नहीं बन पाया है। JDU के दो एमएलए का निधन हो गया। फिर से संख्या कम हो गई। ऐसे हालात में यदि JDU अपने ऐसे अनुशासनहीन एमएलए के खिलाफ एक्शन लेती है तो और संख्या घट जायेगी।
भागलपुर इलाके की राजनीति में मंडल की जाति महत्वपूर्ण
गंगोता जाति से आनेवाले एमएलए गोपाल मंडल बाहुबली भी हैं भागलपुर लोकसभा में गंगोता जाति के वोट 9.26 परसेंट हैं। यहां की राजनीति गंगोता जाति के वोटर तय करते हैं। गोपाल अपने बाहुबल का खुलेआम प्रदर्शन कर चुके हैं। गोली मारने से लेकर राजनीति करने तक के लिए बाहुबल को जरूरी बता चुके हैं। JDU उनके हर बयान से अवगत है, लेकिन उस क्षेत्र के लिए उनकी जाति जरूरी हैं।
बड़बोले एमएल के चर्चित बयान
गोपालपुर से लगातार चौथी बार एमएलए बने गोपाल मंडल का विवादों से गहरा नाता है। कभी कहते हैं कि सीएम नीतीश कुमार सरकार गिर जायेगी। कभी अपनी पिस्टल से लोगों को मारने की धमकी देते हैं। कभी यह भी कहते हैं कि नेता बनने के लिए दबंग होना जरूरी है।
एमपी व एमएलए होने के लिए दबंग होना जरूरी
गोपाल मंडल ने विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद कहा- 'नाथनगर की सीट नीतीश कुमार की गलती की वजह से पार्टी हार गई। उन्होंने कहा कि एमपी व एमएलए होने के लिए दबंग होना जरूरी है। उन्हेंने एक बारअपनी ही सरकार के गिरने की भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि छह महीने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार गिर जायेगी। इस सरकार के गिरने के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।उन्होंने खुद को क्षेत्रीय दबंग बताया था।
सीएम नीतीश कुमार का कान बंद है, खोलना चाहते हैं
मंडल ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार का कान बंद है। इसलिए सीएम का कान खोलना चाहते हैं। बिहार में ऐसा कोई पुलिस या पुलिस अफसर नहीं है, जो शराब नहीं पीता। शराब पीकर काम करता है। पुलिस ऑफिसर नशे में चूर रहते हैं। थानेदार से लेकर कोई भी पुलिस ऑफिसर अपनी ड्यूटी का सही से निर्वहन नहीं करते हैं।एमएलए मंडल बांका में 20 एकड़ जमीन पर कब्जा जमाने गये थे, लेकिन लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया था। लौटने के बाद भागलपुर में उन्होंने एक समुदाय के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करते हुए कहा- 'उन लोगों की हिम्मत है..ठोक देंगे। मुझे क्या बंधक बनायेंगे...लाठी उठायेंगे सबको झाड़ देंगे.... मेरे पास रिवॉल्वर है ठोंक देंगे... किसी से डरते नहीं हैं। गोपाल मंडल को बंधक बनायेंगा...जिस दिन बंधक बन गया तो मर गया'।
डिप्टी सीएम पर लगाया पैसा वसूलने का आरोप
मंडल अगस्त माह में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर पैसा वसूलने का आरोप लगाकर मीडिया के सुर्खियों में बने रहे। हालांकि दो दिन बाद वो पलटी मार गए। एमएलए ने तारकिशोर प्रसाद को कहा- 'तारकिशोर बाबू, आई लव यू'। एमएलए सावन की पहली सोमवारी को अपने समर्थकों के साथ कांवर लेकर बुढ़ानाथ मंदिर गए थे। कोरोना के का्रण मंदिर प्रबंधन ने मेन गेट नहीं खोला। इसके बाद वह गुस्से में आकर दरवाजे को पकड़ कर काफी देर इंतजार किया। फिर दरवाजा को खूब झकझोरा। इसके बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया। थके-हारे मंडल ने मंदिर के बाहर के शिवलिंग में जलाभिषेक किया। फिर कहा- 'मैं एमएलए हूं। मेरे लिए दरवाजा खोल दिया जायेगा।' काफी गिड़गिड़ाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया। उन्होंने कहा कि पुलिस से मेरा मेल नहीं है। इसलिए दारोगा ने एक जमादार को भेज दिया। जमादार ने हमसे हुज्जत कर लिया। हमसे तैश में बात की।' उन्होंने कहा- 'अभी हम पूजा पर थे, नहीं तो तुरंत उसका तैशगिरी दिखा देते। मैंने कई सांसदों व विधायकों को जिताया है। एक दिन मैं पूरे देश पर शासन करूंगा। यही मैंने भोलेनाथ से आज मांगा है।
जातिगत जनगणना के बाद मिनिस्टर का दावा ठोका जायेगा
जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए मंडल ने खुद को पूरे उत्तर बिहार का नेता बताया। उन्होंने कहा- 'वो अति पिछड़ों के नेता हैं। बांका, भागलपुर, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा समेत कई जिलों के हीरो हैं। दावा किया कि जातिगत जनगणना के बाद गंगोता जाति का पता चल जायेगा कि वो कितनी संख्या में हैं। उसके बाद दावा ठोका जायेगा कि मुझे सम्मान मिलना चाहिए और मिनिस्टर बनाना चाहिए।एमएलए पर एक डिलेवरी बॉय ने आरोप लगाया कि उनके आवास पर पार्सल डिलीवरी करने गया तो उसके साथ मारपीट की गई। उससे पांच हजार रुपए छीन लिए गए, साथ ही पार्सल भी ले लिया गया। यह सब एमएलए गोपाल मंडल के सामने ही हुआ था।कोरोना काल में नवगछिया स्टेशन के पास बनाए गए कंटेनटमेंट जोन की बैरिकेडिंग को गोपाल मंडल ने जबरन हटाया था। इस मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए गोपाल मंडल समेत तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध नवगछिया पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई गई थी।