बिहार: सीवान में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहित आठ पर FIR, MLC कैंडिडेट रईस खान पर फायरिंग  

एमएलसी चुनाव के कैंडिडेट रईस खान पर अत्‍याधुनिक हथियार से जानलेवा हमले के मामले में बिहार के बाहुबली लीडर और एक समय सिवान में खौफ का पर्याय रहे शहाबुद्दीन के बेटे पर भी आरोप लगा है। रईस खान की ओर से दर्ज कराई गयी FIR में उन्‍होंने ओसामा को खुद पर हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। 

बिहार: सीवान में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहित आठ पर FIR, MLC कैंडिडेट रईस खान पर फायरिंग  
सिवान। एमएलसी चुनाव के कैंडिडेट रईस खान पर अत्‍याधुनिक हथियार से जानलेवा हमले के मामले में बिहार के बाहुबली लीडर और एक समय सिवान में खौफ का पर्याय रहे शहाबुद्दीन के बेटे पर भी आरोप लगा है। रईस खान की ओर से दर्ज कराई गयी FIR में उन्‍होंने ओसामा को खुद पर हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। 
आठ लोगों के खिलाफ एफआइआर 
एमएलसी के निर्दलीय कैंडिडेट रईस खान ने अपने काफिला पर सोमवार की रात हुई फायरिंग के बाद मंगलवार की देर शाम रईस हुसैनगंज पुलिस स्टेशन में आठ लोगों पर मर्डर की नीयत से फायरिंग कराने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया है। इसमें ओसामा शहाब को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। 
स्‍कार्पियो की आड़ से फायरिंग
रईस खान ने पुलिस को दिये गये अपने आवेदन में बताया है कि घर जाने के दौरान बडऱम जाने वाली मोड़ के सामने मेन रोड से पुरब एक उजला रंग की स्कार्पियो खड़ी थी। उसके बगल से मेरे गाड़ी को निशाना बना कर अंधाधुंध फायरिंग किया जाने लगा। मैं सबसे आगे वाली गाड़ी पर था, इस कारण तेजी से निकल गया। पीछे देखा तो मेरे समर्थकों की गाड़ी पर फायरिंग की जा रही थी।
तीन राहगीर को भी लगी गोली 
इस दौरान शादी की बरात से लौट रहे विनोद यादव को भी चार-पांच गोली लगी। फायरिंगचपेट में अपने कार से जा रहे दंपती भी घायल हो गए। रईस ने बताया कि मुझे पूरा विश्वास है कि राजनीतिक प्रतिद्वंदता के कारण इस घटना के साजिशकर्ता ओसामा साहब द्वारा चवन्नी सिंह एवं अन्य अज्ञात बदमाशों द्वारा मेरी मर्डर कराने की नीयत से हमला कराया गया है।
अत्याधुनिक आर्म्स से लैस बदमाशों ने किया हमला :डीआइजी 
 सारण के डीआईजी रवींद्र कुमार सिवान पहुंच निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान पर हुई फायरिंग की घटना को लेकर अफसरों से चर्चा की। डीआईजी ने बताया कि एमएलसी के निर्दलीय कैंडिडेट पर स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशों ने हुसैनगंज पुलिस स्टेशन एरिया के महुवल गांव समीप अत्याधुनिक आर्म्स से अंधाधुंध फायरिंग मामले की खुलासा जल्द ही होगा। किसी भी कीमत पर क्रिमिनल बख्शे नहीं जायेंगे। हर हाल में पुलिस की टीम उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी। जिले को अशांत करने वाले बदमाशों पर पुलिस की नजर है।