बिहार: पटना में शराब पार्टी करते पांच बालू माफिया अरेस्ट
पटना पुलिस ने बुधवार की शाम शराब पार्टी करते पांच बालू माफियाओं को अरेस्ट किया है। एसकेपुरी पुलिस स्टेशन एरिया के आनंदपुरी स्थित देवस्थली अपार्टमेंट से सभी को नशे की हालत में दबोचा गया है। पुलिस को घटनास्थल से डेढ़ बोतल शराब भी मिले हैं।
पटना। पटना पुलिस ने बुधवार की शाम शराब पार्टी करते पांच बालू माफियाओं को अरेस्ट किया है। एसकेपुरी पुलिस स्टेशन एरिया के आनंदपुरी स्थित देवस्थली अपार्टमेंट से सभी को नशे की हालत में दबोचा गया है। पुलिस को मौके से डेढ़ बोतल शराब भी मिले हैं।
एसएसपी को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एसकेपुरी पुलिस स्टेशन एरिया के आनंदपुरी स्थित देवस्थली अपार्टमेंट के एक फ्लैट में शराब पार्टी चल रही है।एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने रेड मारकर पांच बालू माफिया को चबोच लिया है। इनमें मनेर निवासी विकास कुमार, रूपसपुर के विजयनगर निवासी अविनाश, मनेर निवासी लाल मोहन, निरंजन कुमार जमुई और वशिष्ट कुमार रामकृष्णानगर के शामिल हैं। इनके पटना में बालू का कारोबार है। कई ट्रक के मालिक हैं, जिससे बालू ट्रांसपोर्टिंग होता है है
निरंजन ने रेंट पर लिया है फ्लैट
बताया जाता है कि निरंजन कुमार ने देवस्थली अपार्टमेंट के फ्लैट 1ए को रेंट पर ले रखा था। फ्लैट पर अक्सर शराब पार्टी चलती थी। लोकल पुलिस को. इस बात की सूचना कई बार दी गई थी. लेकिन, पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया। किसी ने बुधवार को शराब पार्टी की सूचना सीधे एसएसपी को कर दी। एसएसपी के सख्त निर्देश के बाद लोकल पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि निरंजन के घर लोग मंहगी गाड़ी से शाम में आते थे। देर रात यहां से जाते थे।