Bihar: बेगुसराय में इंटर एग्जाम दे रही थी छात्रा, पेट में उठा दर्द, हॉस्पिटल में जन्मे जुड़वां बच्चे

बिहार के बेगुसराय जिले के बलिया सबडिवीजन के जीडीआर हाइ स्कूल में एग्जाम सेंटर पर चल रहे इंटरमीडिएट की एग्जाम के दूसरे दिन गुरुवार को फस्ट सिटिंग में छात्रा ने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है। छात्रा साहेबपुर कमाल के हीराटोल निवासी रौशन यादव की पत्नी निशा कुमारी हैं। 

Bihar: बेगुसराय में इंटर एग्जाम दे रही थी छात्रा, पेट में उठा दर्द, हॉस्पिटल में जन्मे जुड़वां बच्चे

बेगूसराय। बिहार के बेगुसराय जिले के बलिया सबडिवीजन के जीडीआर हाइ स्कूल में एग्जाम सेंटर पर चल रहे इंटरमीडिएट की एग्जाम के दूसरे दिन गुरुवार को फस्ट सिटिंग में छात्रा ने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है। छात्रा साहेबपुर कमाल के हीराटोल निवासी रौशन यादव की पत्नी निशा कुमारी हैं। 

यह भी पढ़ें:Bihar: BJP MLC राजीव कुमार से जमीन के नाम पर 65 लाख रुपये की ठगी, पश्चिमी चंपारण के कथावाचक के खिलाफ FIR
निशा कुमारी बलिया एसएएस हाई स्कूल की छात्रा थीं। उनका एग्जाम सेंट्र बड़ी बलिया जीडीआर हाईस्कूल है। एग्जाम के दौरान निशा प्रसव पीड़ा से कराहने लगी। एग्जाम समाप्त होने का समय भी मात्र 15 मिनट बचा था। इससे एग्जामरूम में अफरा-तफरी मच गई। टीचर ने इसकी सूचना सेंटर सुपरिटेंडेंट अरविंद कुमार को दी। सेंटर सुपरिटेंडेंट की सूचना पर अनुमंडल अस्पताल से एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम पहुंचीं।  प्रसव पीड़िता को अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां आते ही प्रसव पीड़िता ने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया।

सदर हॉस्पिटल के हेल्थ मैनेजर शाह जियाउर रहमान ने बताया कि परीक्षा को लेकर चारों परीक्षा केंद्र के आसपास एंबुलेंस भ्रमण करती रहती है। चूंकि चारों केंद्रों पर लड़कियां ही परीक्षा दे रही हैं। सूचना मिलते ही एंबुलेंस प्रसव पीड़िता को अस्पताल लाई, जहां प्रसव पीड़ा से कराह रही पीड़िता ने 12 बजकर 55 मिनट पर एक लड़की को जन्म दिया। इसके आठ मिनट बाद एक बजकर तीन मिनट पर लड़के को जन्म दिया। बच्चे का कम वजन रहने के कारण विशेष इलाज के लिए उसे बेगूसराय के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों ठीक हैं।