Bihar: भागलपुर में NH पर हाइवा ने पुलिस की गाड़ी को रौंदा, ASI की दर्दनाक मौत, चार जवान जख्मी
बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में NH पर मंगलवार की सुबह हाइवा ने पुलिस की बलेरो गाड़ी को रौंद दिया। इस हादसे में एक ASI की दर्दनाक मौत हो गयी है। इसमें चार जवान गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं।
- सीतामढ़ी से कुख्यात कैदी मुकेश पाठक को छोड़ने आई थी पुलिस टीम
पटना। बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में NH पर मंगलवार की सुबह हाइवा ने पुलिस की बलेरो गाड़ी को रौंद दिया। इस हादसे में एक ASI की दर्दनाक मौत हो गयी है। इसमें चार जवान गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: रांची में BJP का हल्ला बोल, सचिवालय घेराव व प्रदर्शन, पथराव, लाठी चार्ज, पुलिस ने दागे आंसू गैस
नवगछिया में परवत्ता पुलिस स्टेशन एरिया के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर साहू परवत्ता पेट्रोल पंप के पास सीतामढ़ी पुलिस की बोलेरो गाड़ी को हाइवा ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबदस्त था कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। गाड़ी सावर एक एएसआइ सतीश सिंह की मौत मौके पर ही हो गयी। चार पुलिस कांस्टेबल जख्मी हो गये। पुलिस टीम कुख्यात मुकेश पाठक को भागलपुर सेंट्रल जेल छोड़ लौट रही थी।
मुकेश पाठक को सीतामढ़ी जेल से भागलपुर शिफ्ट किया गया है। पुलिस गाड़ी के ड्राइवर समेत घायल चारों जवान का जेएलएनएमसीएच भागलपुर में इलाज चल रहा है।कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक को सीतामढ़ी से भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट कर सभी पुलिसकर्मी वापस लौट रहे थे कि रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे। मृतक एएसआई सतीश सिंह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के रहने वाले थे। जख्मी जवानों में सीतामढ़ी पुलिस बल के चंदन पासवान, जयराम तिवारी, बादल राज और होमगार्ड जवान सह चालक विजय कुमार सिंह शामिल हैं। घायल जवान चंदन पासवान भागलपुर जिले के अकबरनगर पुलिस स्टेशन एरिया का रहनेवाला है।