Bihar: जेडीयू MLC राधाचरण साह के दर्जनों बैंकों में अकाउंट, करोड़ों का लेन-देन, IT रेड में अकूत संपत्ति का खुलासा
बिहार के JDU एमएलसी राधाचरण साह और उनके करीबी अशोक कुमार के यहां इनकम टैक्स की रेड में दर्जनों बैंक अकाउंट्स का पता चला है। इन बैंक अकाउंट्स में करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया गया है। आइटी टीम इसकी जांच कर रही है।
- बालू बिजनस में ब्रॉडसन्स कंपनी चर्चा
- बिहार में आईटी की कार्रवाई का भय कोयला राजधानी घनबाद में भी
पटना। बिहार के JDU एमएलसी राधाचरण साह और उनके करीबी अशोक कुमार के यहां इनकम टैक्स की रेड में दर्जनों बैंक अकाउंट्स का पता चला है। इन बैंक अकाउंट्स में करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया गया है। आइटी टीम इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:Bihar : BJP एमपी और JDU के एक्स एमएलए को नक्सलियों ने दी धमकी, पोस्टर चिपकाये, IED ब्लास्ट से उड़ा देंगे
आईटी सोर्सेज का कहना है कि दर्जनों बैंक अकाउंट्स से बड़ी राशि कुछ बेनामी या सेल कंपनियों में भी ट्रांसफर की गयी है। ये कंपनियां किन लोगों की हैं, उनकी पूरी जांच-पड़ताल की जायेगी। इनकम टैक्स टीम ने अशोक कुमार और उनके बेटे जीवन कुमार से शुरुआती स्तर पर पूछताछ की है।
कई कंपनियों में ट्रांसफर हुए करोड़ों रुपये
बिहार की भी कुछ कंपनियों में काफी पैसेट्रांसफर किये गये हैं। आईटी टीम द्वारा एमएलसी के पास से शेयर बाजार, बांड, जमीन-जायदाद समेत अन्य कई माध्यमों में निवेश से जुड़े काफी कागजात बरामद किये गये हैं। इन सभी की जांच चल रही है। इनकम टैक्स की बुधवार को दूसरे दिन भी देर शाम तक सभी ठिकानों पर रेड चलती रही। बालू बिजनस में ब्रॉडसन्स कंपनी के साथ एमएलसी की पार्टनशीप के काफी साक्ष्य बरामद किये गये हैं। इसमें बालू के सैकड़ों ट्रक को महीने में बिना किसी कागजात या चालान के रवाना करना या इनके जरिए बालूको ढोने के प्रमाण भी मिले हैं। बालू बिजनस में कई रसूखदारों की भी भागीदारी सामने आयी है।
जलेबी दुकानदार रहे राधाचरण बन गये करोड़ों के मालिक
राधाचरण साह कभी आरा स्टेशन के पास जलेबी दुकान चलाते थे। वर्तमान में जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह अकूत संपत्ति के मालिक बन गये हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को एक साथ आरा समेत बिहार ही नहीं देश भर के कई ठिकानों पर रेडकरनी पड़ी है। रेड मंगलवार की सुबह शुरू हुई बुधवार की देर शाम तक चलती रही। आईटी टीम का कहना है कि जरुरत पड़ने पर गुरुवार तक भी रेड जारी रह सकता है। आईटी रेड में राधाचरण एंड कंपनी के पास 100 करोड़ के बेनामी लेन देन के साथ भारी मात्रा में कैश, ज्वेलरी और निवेश-जमीन के दस्तावेज मिलने की खबर है।
दूसरी बार एमएलसी बने हैं राधाचरण साह
राधाचरण साह दूसरी बार मेंआरा-बक्सर त्रिस्तरीय निकाय एमएलसी चुने गये हैं। इस बार 2022 में वे जेडीयू समर्थित एनडीए कैंडिडेट थे। उन्होंने आरजेडी समर्थित उम्मीदवार अनिल सम्राट को हराया था। वे पहली बार 2016 मेंआरा-बक्सर त्रिस्तरीय निकाय चुनाव क्षेत्र से राजद समर्थित उम्मीदवार के तौर पर एमएलसी चुने गये थे। तब उन्होंने हुलास पांडेय को हराकर पहली बार विधान परिषद पहुंचने में कामयाब हुए थे। हालांकि कार्यकाल पूरा होनेके पूर्व ही आरजेडी एमएलसी मेंटूट हुई और वे जदयू में शामिल हो गये थे।
भोजपुर जिलेके बड़हरा प्रखंड के मूल निवासी राधा चरण साह राजनीति में आने से पहले 1970 के दशक में आरा रेलवे स्टेशन के पास जलेबी की दुकान चलाया करते थे। राधाचरण साह ठीक से पढ़े लिखे भी नहीं हैं। वह अपना नाम एवं अन्य जानकारियां लिख लेते हैं।लोकल लोगों का कहना है कि जदयू एमएलसी किस्मत के सिकंदर हैं। उन्होंने जिस किसी धंधे में हाथ डाला उसमें काफी कमाई हुई। मिठाई दुकान से अच्छी कमाई के बाद सेठ ने जमीन और बालू में अपना किस्मत आजमाया तो करोड़ों में खेलने लगे।