बिहार: विधानसभा स्पीकर से बदसलूकी में फंसे लखीसराय DSP और पुलिस अफसर, कंपलेन पर मिला नोटिस
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ अमर्यादित व्यवहार करने वाले लखीसराय के डीएसपी समेत तीन पुलिस अफसरों को महंगा पड़ सकता है। बीजेपी एमएलए संजय सरावगी एवं ललन कुमार ने विशेषाधिकार हनन की शिकायत की है। इस मामले में स्पीकर ने सोमवार को चीफ सेकरटेरी एवं डीजीपी को तलब किया है।
- बीजेपी एमएलए संजय सरावगी एवं ललन कुमार ने विशेषाधिकार हनन की शिकायत की
- स्पीकर ने चीफ सेकरेटरी एवं डीजीपी को तलब किया
पटना। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ अमर्यादित व्यवहार करने वाले लखीसराय के डीएसपी समेत तीन पुलिस अफसरों को महंगा पड़ सकता है। बीजेपी एमएलए संजय सरावगी एवं ललन कुमार ने विशेषाधिकार हनन की शिकायत की है। इस मामले में स्पीकर ने सोमवार को चीफ सेकरटेरी एवं डीजीपी को तलब किया है।
बिहार: विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा-लखीसराय में पुलिस संरक्षण में बालू-दारू की तस्करी, SP लापरवाह
स्पीकर की ओर से इसी दौरान अन्य एमएलए से प्राप्त शिकायतों पर भी विचार किया जायेगा। नोटिस मिलने के बाद डीजीपी ने मुंगेर डीआइजी को पत्र भेजकर तीनों पुलिस अफसरों से शोकॉज का जबाव मांगा है। इसे लेकर स्पीकर के साथ सोमवार की प्रस्तावित बैठक में उन्हें आना है।
लखीसराय के डीएसपी व दो थानेदार का है मामला
एमएलए ललन कुमार एवं संजय सरावगी ने लखीसराय एसडीपीओ रंजन कुमार के साथ बीरूपुर के थानेदार दिलीप कुमार सिंह एवं बड़हिया के थानेदार संजय कुमार सिंह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना विधानसभा सचिवालय को दी। इसके बाद विस सचिव शैलेंद्र सिंह ने चीफ सेकरेटरी एवं डीजीपी से जवाब देने का आग्रह किया।
तीन दिनों के भीतर सभा सचिवालय को उपलब्ध करायें
सभा सचिव के पत्र में कहा गया है कि तीनों पुलिस अफसरों के खिलाफ स्पीकर से बदसलूकी का आरोप लगाते हुए उन्हें विशेषाधिकार हनन की सूचना दी गई है। इसके आधार पर आरोपी अफसरों से स्पष्टीकरण लें और विभागीय मंतव्यों के साथ प्रतिवेदन तीन दिनों के भीतर सभा सचिवालय को उपलब्ध कराएं।
सरस्वती पूजा के समय की है घटना
मामला लखीसराय में नौ फरवरी का है। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा सरस्वती पूजा के दौरान अपने गृह क्षेत्र लखीसराय जिले के दौरे पर थे। उन्हें शिकायत मिली कि पुलिस ने दो निर्दोष लोगों को पकड़ लिया है। इस पर उन्होंने डीएसपी एवं थानेदार से आपत्ति दर्ज कराई तो उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया। डीजीपी के जवाब के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।