Bihar : लालू यादव के साले सुभाष यादव पर दबंगई से जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप, वाइफ-बेटे समेत सात पर FIR
आरजेडी सुप्रीमो के साले व एक्स राज्यसभा एमपी सुभाष यादव दबंगई से जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप लगा है। बिहटा पुलिस स्टेशन में सुभाष के खिलाफ दबंगई से जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में FIR दर्ज किया गया है। FIR में सुभाष यादव, उनकी वाइफ, बेटा सहित सात लोगों को नेम्ड किया गया है।
पटना। आरजेडी सुप्रीमो के साले व एक्स राज्यसभा एमपी सुभाष यादव दबंगई से जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप लगा है। बिहटा पुलिस स्टेशन में सुभाष के खिलाफ दबंगई से जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में FIR दर्ज किया गया है। FIR में सुभाष यादव, उनकी वाइफ, बेटा सहित सात लोगों को नेम्ड किया गया है।
यह भी पढे़ं:Manipur Violence : मणिपुर में धीरे-धीरे सुधर रहे हालात, दुकानें और बाजार खुलने लेग, हिंसा में अबतक 54 की मौत
बताया जाता है कि पीड़ित ने मुख्यमंत्री से जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाई थी। पीड़ित ने पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह से मिलकर आवेदन दिया था। डीएम ने एसएसपी से बात की। एसएसपी के निर्देश पर FIR दर्ज की गई है। बिहटा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में सुभाष यादव,उनकी वाइफ समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जमीन और 60 लाख रुपये लेने का आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला 27 फरवरी 2021 का है। पीड़ित नेउरा पुलिस स्टेशन एरिया के भीम वर्मा, पिता सुरेश वर्मा ने FIR में बताया है कि मैंने गांव के ही अरूण कुमार से तीन महीने के लिए जमीन का एग्रीमेंट किया था। अरूण सिंह ने जमीन के पैसे नहीं दिए और एग्रीमेन्ट पेपर भी नहीं दिया। इसके बाद एक्स राज्यसभा एमपी सुभाष प्रसाद यादव की वाइफ रेणु दवी को 96 लाख में जमीन रजिस्ट्री कर दिया। भीम वर्मा ने आरोप लगाया कि जमीन रजिस्ट्री कराने से पहले सुभाष यादव को बताया गया था कि जमीन को लेकर पहले से अरूण कुमार से एग्रीमेन्ट है, तो सुभाष प्रसाद यादव बोलें कि फिर भी जमीन हम ले लेंगे। अगले दिन सुभाष कुमार ने मुझे मेरी मां और भाई के साथ अपने घर बुलाया।
मां-भाई को बंधक बनाकर पैसे ले लिये
भीम ने आरोप लगाया कि सुभाष यादव ने मां और भाई को बंधक बनाकर मुझसे 60 लाख पचास हजार मंगवाये। जब मैंने लिखित में मांगा तो उन्होंने गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने धमकाया कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो तुम्हारी मर्डर करवा देंगे।