बिहार:नियुक्ति घोटाले में आरोपित हैं नीतीश गवर्नमेंट के एजुकेशन मिनिस्टर मेवालाल चौधरी, आरजेडी ने उठाये सवाल
सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट के एजुकेशन मिनिस्टर मेवालाल लाल चौधरी पर करप्शन का आरोप है। श्री चौधरी नियुक्ति घोटाले में आरोपित हैं। आरजेडी ने मेवालाल चौधरी को मिनिस्टर बनाये जाने पर आरजेडी ने हमला बोला है।
पटना। सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट के एजुकेशन मिनिस्टर मेवालाल लाल चौधरी पर करप्शन का आरोप है। श्री चौधरी नियुक्ति घोटाले में आरोपित हैं। आरजेडी ने मेवालाल चौधरी को मिनिस्टर बनाये जाने पर आरजेडी ने हमला बोला है। आरजेडी की ओर से ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा है कि जिस भ्रष्टाचारी जेडीयू एमएलए को सुशील मोदी खोज रहे थे उसे नीतीश कुमार ने मंत्री पद से नवाज़ा।
तारापुर के एमएलए डॉ मेवालाल चौधरी राजनीति में आने से पहले वर्ष 2015 तक वे भागलपुर कृषि यूनिवर्सिटी के वीसी थे। वर्ष 2015 में रिटायर्ड के बाद राजनीति में आए। इसके बाद जेडीयू के टिकट पर तारापुर से चुनाव लड़कर एमएलए बन गये। लेकिन चुनाव जीतने के बाद डॉ चौधरी नियुक्ति घोटाले में आरोपित किये गये। कृषि यूनिवर्सिटी में नियुक्ति घोटाले का मामला भागलपुर जिले के सबौर पुलिस स्टेशन में वर्ष 2017 में दर्ज किया गया था। इस मामले में एमएलए चौधरी ने कोर्ट से अंतरिम जमानत ले ली थी।
डॉ मेवालाल चौधरी तारापुर ब्लॉक के कमरगांव गांव के निवासी है। मेवालाल चौधरी की पत्नी स्व. नीता चौधरी राजनीति में काफी सक्रिय रहीं। वे जेडीयू के मुंगेर प्रमंडल की सचेतक भी थीं। 2010-15 में तारापुर से एमएलएचुनी गयीं। वर्ष 2019 में गैस सिलेंडर से लगी आग में झुलसने से उनकी मौत हो गयी थी। मेवालाल चौधरी के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा रवि प्रकाश अमेरिका में तो छोटा बेटा मुकुल प्रकाश आस्ट्रेलिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।