Bihar: नीतीश फिर बीजेपी के साथ बनायेंगे गवर्नमेंट, तेजस्वी को दिखा रहे लॉलीपॉप
बिहार के एक्स सीएम व हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी से मिलने के क्या प्रमाण हैं नीतीश के पास।
पटना। बिहार के एक्स सीएम व हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी से मिलने के क्या प्रमाण हैं नीतीश के पास।
यह भी पढ़ें:Bihar: RJD MLA रीतलाल यादव के विवादित बोल, कहा- 'मस्जिद में बैठकर लिखी गई रामचरितमानस'
मांझी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आपके मन में सवाल होगा कि 13 जून को बिहार मंत्रिमंडल से संतोष सुमन का इस्तीफा क्यों हुआ। इसका क्या कारण हो सकता है। इस पर संतोष की प्रतिक्रिया आ चुकी है। मांझी ने कहा कि नीतीश फिर से एनडीए में मिल जायेंगे। वह तेजस्वी को सीएम नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि क्या नीतीश ने बीजेपी के साथ सरकार नहीं बनाई थी। मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव को नीतीश बस लॉलीपॉप दिखा रहे हैं। यदि उनके पास मेरे बीजेपी से मिलने सबूत हों तो दिखाएं।
महागठबंधन में रहकर BJP को खबर देते थे मांझी: नीतीश
जीतनराम मांझी के महागठबंधन से अलग होने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे बीजेपी से मिले हुए थे। अगर साथ रहते तो विपक्षी दलों की होने जा रही बैठक की बातें बीजेपी तक पहुंचा देते।मांझी के बीजेपी के करीब जाने की जानकारी थी। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंसने खुद मांझी के सामने पार्टी का जदयू में विलय करने या अलग होने की पेशकश की थी। मांझी ने अलग होने का फैसला किया।
समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती हैं बीजेपी
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के पास बहुमत है और जाहिर तौर पर वह समय से पहले है। लोकसभा चुनाव करा सकती है। उन्हें (बीजेपी) लग सकता है कि विपक्षी दलों की एकता आने वाले समय में उन्हें प्रभावित कर सकती है, इसलिए वह समय से पहले चुनाव (लोकसभा) करवा सकते हैं।