Bihar : गोपालगंज में एक किलो स्मैक और 10 लाख कैश जब्त, आठ इंटर स्टेट तस्कर अरेस्ट
बिहार के गोपालगंज में टाउन के बंजारी मोड़ सहित अन्य स्थानों पर पुलिस ने रेड कर आठ इंटर स्टेट स्मैक तस्करों को अरेस्ट किया है। इन स्मैक स्मैक तस्करों के पास से एक किलो स्मैक व लगभग 10 लाख रुपये कैश भी बरामद की गई है।
- उत्तर प्रदेश से है तस्करी का कनेक्शन
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में टाउन के बंजारी मोड़ सहित अन्य स्थानों पर पुलिस ने रेड कर आठ इंटर स्टेट स्मैक तस्करों को अरेस्ट किया है। इन स्मैक स्मैक तस्करों के पास से एक किलो स्मैक व लगभग 10 लाख रुपये कैश भी बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें:Atique-Asraf murder case: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मर्डर में मुंगेर की पिस्टल का हुआ इस्तेमाल
पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आठ आरोपितों को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।यह जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में दी। एसपी ने बताया कि सूचना मिली कि यूपी के स्मैक तस्कर स्मैक की खेप लेकर टाउन के बंजारी मोड़ पर पहुंचे है। इस सूचना के बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने रेड कर टाउन के साधु चौक वार्ड संख्या तीन निवासी गणेश चौरसिया को एक किलो स्मैक के साथ दबोच लिया।
उत्त प्रदेश से स्मैक की खेप लेकर आया था नूर मोहम्मद
पुलिस गिरप्त में आये स्मैक तस्कर गणेश चौरसिया ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यूपी के बाराबंकी जिले के जैदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के जैदपुर गांव निवासी नूर मोहम्मद यूपी से स्मैक की खेप लेकर आया था। पुलिस की टीम ने उसका पीछा करते हुए उसे 10 लाख रुपये कैश के साथ अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने नूर मोहम्मद की निशानदेही पर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के कररिया गांव निवासी डेबा मुसहर, साधु चौक वार्ड संख्या तीन के दिलीप चौरसिया, कुचायकोट पुलिस स्टेशन एरिया के बेलवावृत निवासी दिलीप कुमार प्रसाद तथा विशंभरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के तिवारी मटिहनिया गांव निवासी मुन्ना तिवारी व कमलेश कुमार मिश्रा को अरेस्ट कर लिया।
पुलिस गिरफ्त में आये सभी आरोपित स्मैक की तस्करी में मुख्य तस्करों की सूची में शामिल थे। इनके पास से बरामद तीन मोबाइल फोन के कॉल डिटेल के आधार पर सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है। एसपी ने बताया कि तस्कर नूर मोहम्मद ने कई स्मैक तस्करों के नाम भी पुलिस के समक्ष खोले हैं, जो शहर के अलावा ग्रामीण इलाके में भी स्मैक की तस्करी करने का कार्य करते है। ऐसे सभी स्मैक तस्करों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड किया जा रहा है।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये स्मैक तस्करों की संपत्ति की जांच भी कराई जायेगी। उत्तर प्रदेश से स्मैक के नेटवर्क को भी खंगालने का कार्य किया जा रहा है