बिहार: CM नीतीश कुमार से मिले ओसामा शहाब, बहन की शादी के लिए दिया निमंत्रण, आरसीपी सिंह के गांव पहुंचे
आरजेडी के दिवंगत लीडर एक्स एमपी मो शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बहन की शादी में आने का का आग्रह किया है।ओसामा सीएम हाउस पहुंचकर नीतिश कुमार को शादी का कार्ड दिया। नीतीश कुमार के शासनकाल में ओसामा सम्भवतः पहली बार सीएम आवास में आये थे। आरजेडी के शासन में मो शहाबुद्दीन बेरोक टोक सीएम आवास पर आते थे।
- जेडीयू के कई सीनीयर नेताओं को दिया न्यौता
- शहाबुद्दीन के परिवार की JDUके साथ नये रिश्ते की शुरुआत
पटना। आरजेडी के दिवंगत लीडर एक्स एमपी मो शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बहन की शादी में आने का का आग्रह किया है।ओसामा सीएम हाउस पहुंचकर नीतिश कुमार को शादी का कार्ड दिया। नीतीश कुमार के शासनकाल में ओसामा सम्भवतः पहली बार सीएम आवास में आये थे। आरजेडी के शासन में मो शहाबुद्दीन बेरोक टोक सीएम आवास पर आते थे।
मुंबई: NCB की दिल्ली टीम ने शुरू की आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच
इससे लग रहा रहा है मिली अब जेडीयू के साथ नये रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं। पहली बार इस फैमिली ने सीएम नीतीश कुमार के अलावा जेडीयू के सीनीयर लीडर्स को शुभ आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। मो शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा खुद न्योता बांट रहे है। उनकी इस पहल को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है। शहाबुद्दीन की बेटी डॉ हेरा सहाब की शादी 15 नवंबर को सिवान में होगी।
सेंट्रल मिनिस्टर आरसीपी के गांव गये ओसामा
सेंट्रल मिनिस्टर व एक्स जेडीयू प्रसिडेंटआरसीपी सिंह दीपावली और छठ के अवसर पर अपने गांव मालती बिगहा नालन्दा जिला में हैं। ओसामा शनिवार की सुबह मालती बिगहा पहुंच आरसीपी से आग्रह किया कि बहन की शादी में जरूर आएं।आरसीपी ने समारोह में शामिल होने का भरोसा दिया। उन्होंने ओसामा की हाल ही में हुए निकाह के लिए बधाई भी दी।ओसामा-आरसीपी सिंह के बीच मुलाकात के दौरान मौजूद रहे जेडीयू लीडर अंजनी कुमार ने दोनों के फोटो को अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है। हालांकि, अंजनी ने इस मुलाकात में किसी तरह की राजनीतिक बातचीत से इंकार किया।
अक्टूबर में हुई है ओसामा की शादी
ओसामा की शादी पिछले महीने सीवान के तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजउलूम मदरसा में इस्लामिक रीति-रिवाज से निकाह हुआ। ओसामा का निकाह चांदपाली गांव के रहने वाले आफताब आलम की डॉक्टर बेटी आयशा के साथ हुआ था। ओसामा के निकाह में जेडीयू के बड़े नेता शामिल नहीं हुए थे। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित राजद के बडे नेता शामिल हुए थे।ओसामा ने अपनी शादी में आने के लिए सीएम को मिल कर न्योता नहीं दिया था। इस लिहाज से बहन की शादी में न्योता देने को राजनीतिक नजरिये से भी देखा जा रहा है। हाल के दिनों में शहाबुद्दीन की फैमिली से आरजेडी की दूरी बढ़ी है। फैमिली को अपेक्षा थी कि आरजेडी हीना शहाब को राज्यसभा में भेज दे।आरजेडी ने एलजेडी से आये मो अशफाक करीम को राज्यसभा में भेज दिया। हीना के दावे की अनदेखी की गई। माना जा रहा है कि स्व. शहाबुद्दीन की बेगम हीना शहाब बेटे ओसामा को राजनीतिक विरासत सौंपने की तैयारी में हैं। यही कारण है कि राजनीतिक महकमे में उन्हें आने-जाने का मौका दे रही हैं।