बिहार: आरजेडी स्टेट प्रसिडेंट जगदानन्द सिंह पार्टी के अनुशासन को लेकर सख्ती के मूड में, कहा- हू इज तेज प्रताप?
बिहार RJD के प्रसिडेंट जगदानंद सिंह अब अनुशासन के बहाने तेजप्रताप से आरपार के मूड में हैं।जगदानंद सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में पूछा- हू इज तेज प्रताप? जगदानंद ने कहा कि पार्टी में उनकी जिम्मेंदारी केवल लालू प्रसाद यादव के प्रति है।
पटना। बिहार RJD के प्रसिडेंट जगदानंद सिंह अब अनुशासन के बहाने तेजप्रताप से आरपार के मूड में हैं।वे समझौता के मूड में नहीं दिख रहे हैं। तेज प्रताप यादव के करीबी छात्र आरजेडी अध्यकक्ष आकाश यादव को पद से हटा दिया गया है। इससे भड़के तेज प्रताप ने जब पार्टी संविधान की अवहेलना का मुद्दा उठाते हुए हमला किया है। जगदानंद सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में पूछा- हू इज तेज प्रताप? जगदानंद ने कहा कि पार्टी में उनकी जिम्मेंदारी केवल लालू प्रसाद यादव के प्रति है।
लालू प्रसाद यादव के अलावा कोई और उनसे स्पष्टी्करण नहीं मांग सकता
जगदानंद सिंह ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेस कर तेज प्रताप यादव के उठाये सवालों का जवाब दिया है। उन्होंंने कहा है कि आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के अलावा कोई और उनसे स्पष्टी्करण नहीं मांग सकता है। पार्टी संविधान की अवहेलना कर छात्र आरजेडी अध्यणक्ष आकाश यादव को हटाकर दूसरे को जिम्मे्दारी सौंपने को लेकर उन्होंलने कहा कि जब उन्होंदने किसी को अध्यमक्ष बनाया ही नहीं था, तब हटाने का सवाल कहां है। यह पद खाली था, जिसपर उन्होंजने एक योग्य छात्र नेता की नियुक्ति की है। तेज प्रताप को लेकर मीडिया के लगातार सवालों पर जगदानंद ने सवाल किया- हू इज तेज प्रताप?
पार्टी सर्वोच्च, केवल लालू यादव के प्रति जिम्मेदार
जगदानंद सिंह ने कहा कि उनके लिए पार्टी सर्वोच्च है। उनकी जिम्मेददारी केवल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्रति है। आरजेडी में संवैधानिक पद पर केवल तीन लोग हैं- लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बतौर प्रदेश अध्यक्ष वे खुद।
जगदानंद बोले- पार्टी मेरे लिए सर्वोच्च, बेटे को हरवा चुका हूं चुनाव में
आरजेडी स्टेट प्रसिडेंट जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव के आरोपों पर कड़ा प्रतिकार किया है। उन्होंपने कहा कि मेरे लिए पार्टी सर्वोच्च है। उसके रास्तेा में कोई आयेगा तो उसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। उन्होंकने सवालिया लहजे में यह भी कहा कि हू इज तेज प्रताप, आइ एम एकाउंटेबल टू लालू प्रसाद ओनली।
तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया कि जगदानंद सिंह के बेटे ने पार्टी का झंडा जलाया लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसपर प्रदेश अध्य्क्ष ने कहा कि जितना दंड मैंने अपने बेटे को दिया उतना कोई पिता नहीं दे सकता। मैंने अपने बेटे को चुनाव में हराया। मैं तब पार्टी का एमपी था। मेरा कार्यकर्ता चुनाव में खड़ा था। तब मेरे बेटा चुनाव में खड़ा हो गया तो मैंने उसे हरा दिया। देश के इतिहास में कोई ऐसा दंड नहीं दिया है। जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि जिस तरह पार्टी के अन्य एमएलए हैं उसी तरह तेजप्रताप भी माननीय सदस्य हैं। इससे ज्या्दा कुछ नहीं।
पार्टी सर्वोच्च, केवल लालू यादव के प्रति जिम्मेटदार
जगदानंद सिंह ने कहा कि उनके लिए पार्टी सर्वोच्च है। उनकी जिम्मेदारी केवल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्रति है। आरजेडी में संवैधानिक पद पर केवल तीन लोग हैं- लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बतौर प्रदेश अध्यक्ष वे खुद।
तेजस्वी का दावा,सबकुछ ठीक
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी में सबकुछ ठीक होने का दावा किया है। उन्होंजने कहा है कि सबकी अपनी-अपनी राय है। सबकुछ जल्दीप ही ठीक हो जायेगा।