बिहार: तेजस्वी की शादी पर साधु यादव ने कसा तंज, यही है असली भकचोन्हर,अब छोड़ दे CM बनने का सपना
बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की शादी उनके मामा साधु यादव इससे खासे नाराज हैं। साधु यादव ने कहा है कि लालू यादव दूसरे को भकचोंहर कहते हैं, लेकिन सबसे बड़ा भोकचोंहर तो तेजस्वी यादव है। तेजस्वी की दूसरे धर्म में शादी से परिवार ही नहीं, पूरा समाज कलंकित हुआ है।
- वर्षों से लालू फैमिली में साधु व सुभाष नहीं हो रही पूछ
पटना। बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की शादी उनके मामा साधु यादव इससे खासे नाराज हैं। साधु यादव ने कहा है कि लालू यादव दूसरे को भकचोंहर कहते हैं, लेकिन सबसे बड़ा भोकचोंहर तो तेजस्वी यादव है। तेजस्वी की दूसरे धर्म में शादी से परिवार ही नहीं, पूरा समाज कलंकित हुआ है।
धनबाद: झरिया MLA के बॉडीगार्ड ने फरियादी की कर दी पिटाई, विरोध में नारेबाजी
'लालू ने अपने बच्चों को संस्कार नहीं दिया', सारे बच्चे बिगड़ गये
एक ओर तेजस्वी की शादी पर चारों ओर से लगातार बधाईयां मिल रही है। वहीं दूसरी ओर सगे मामा तेजस्वी की शादी पर साधु यादव भड़क गये हैं। साधु ने सवाल किया क्या तेजस्वी कोअपने समाज में लड़की नहीं मिली? अब तेजस्वी यादव बिहार का सीएम बनने का सपना छोड़ दें। उन्होंने कहा है कि आठ वर्ष से उस लड़की के साथ रिलेशन में था और पूरे समाज और बिहार को ठग रहा था। लालू ने अपने बच्चों को संस्कार नहीं दिया। सारे बच्चे बिगड़ गये।
सुाधु अब सबकी पोल खोलेंगे
साधु यादव ने कहा कि क्या यादव समाज मे लड़की नहीं थी जो ईसाई लड़की को घर ले आया। पार्टी को हमने सींचकर खड़ा किया। अब बर्दाश्त से बाहर हो गया। इसका विरोध करेंगे। सबकी पोल खोलेंगे। सिर्फ तेजस्वी का मामला नहीं है। मीसा भारती, चंदा यादव और अन्य सभी ने क्या-क्या किया। सबने समाज को धोखा दिया। लालू भी बैठकर विवाह करवा रहे थे। तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने कहा कि लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के 21 परसेंट यादवों ने लालू को सत्ता दिलाई थी, लेकिन अब वे तेजस्वी यादव का विरोध करेंगे।
साधु व सुभाष से लालू फैमिली ने बना ली है दूरी
उल्लेखनीय है कि बिहार उपचुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच तनातनी चल रही थी। इसी बीच लालू यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को भकचोंहन कह दिया था। लालू यादव के इस बयान के बाद राज्य में जमकर सियासत देखने को मिली थी। विदित हो कि लालू-राबड़ी शासनकाल में साधु यादव व सुभाष यादव की चलती थी। लालू के इन दोनों सालों पर सत्ता की आड़ में गलत करने के कई गंभीर आरोप लगे थे। सत्ता छीनने के बाग लालू फैमिली ने साधु- व सुभाष से दूरी बना ली। अब राबड़ी आवास में साधु व सुभाष की इंट्री नहीं हो रही है। किसी आयोजन में भी नहीं बुलाया जाता है। साधु व सुभा। भी कई बार राजीतिक दल बदल चुके हैं।