Bihar Sand Scam : 250 करोड़ के बालू घोटाले में सुरेंद्र जिंदल के ठिकानों पर ED की रेड, मिथिलेश सिंह अरेस्ट
बिहार में हुए 250 करोड़ के बालू घोटाले में ईडी की टीम गुरुवार को एक बार फिर बिजनसमैन सुरेंद्र जिंदल,मिथिलेश सिंह व बबन सिंह के धनबाद ठिकानों पर रेड कर रही है। जानकार सोर्सेज के अनुसार ईडी ने बुधवार को ही मिथिलेश सिंह को पटना में अरेस्ट कर लिया है। लेकिन इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है। ईडी की टीम मिथिलेश सिंह को कस्टडमी में ले कर पूछताछ कर रही है।
धनबाद। बिहार में हुए 250 करोड़ के बालू घोटाले में ईडी की टीम गुरुवार को एक बार फिर बिजनसमैन सुरेंद्र जिंदल,मिथिलेश सिंह व बबन सिंह के धनबाद ठिकानों पर रेड कर रही है। जानकार सोर्सेज के अनुसार ईडी ने बुधवार को ही मिथिलेश सिंह को पटना में अरेस्ट कर लिया है। लेकिन इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है। ईडी की टीम मिथिलेश सिंह को कस्टडमी में ले कर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: BJP जिला कार्यसमिति सदस्य कृष्णा अग्रवाल ने जिलाध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
ईडी की टीम धनबाद में तीन बिजनसमैन के यहां रेड कर कागजातों की जांच कर रही है। ईडी की टीम धैया चनचनी कॉलोनी निवासी सुरेंद्र जिंदल और जय प्रकाश नगर गली नंबर आठ निवासी बबन सिंह के घर पर सुबह से ही रेड कर रही है। यह रेड मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पार्टनर सुरेंद्र जिंदल और मिथलेश सिंह के आवास तथा ऑफिस पर हो रही है।बालू माइनिंग से जुड़ी ब्राडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड व मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ईडी की जांच के दायरे में है।
बिहार के औरंगाबाद में हुए बालू घोटाला मामले में धनबाद के जगनारायण सिंह उर्फ जग्गन सिंह और उनके बेटे सतीश सिंह उर्फ संटू सिंह की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है। इसके पहले भी ईडी की टीम ने विगत पांच जून 2023 को पटना ,धनबाद,रांची के आधा दर्जन बालू बिजनसमैन के घर, ऑफिस समेत 24 ठिकानों पर रेड की थी। ईडी की रेड से से धनबाद के बालू माफिया और उनके पोषक लोगों में हड़कंप है। जगनारायण सिंह व सतीश सिंह आदित्य मल्टीकॉम ग्रुप में डायरेक्टर रहे हैं। पूर्व गिरफ्तार बालू कारोबारी सह जेडीयू एमएलएसी राधाचरण सेठ के साथ बालू सिंडिकेट में सहयोगी हैं। कंपनी का बालू कारोबार बिहार में पटना, भोजपुर, सारण जैसे जिलों में चलता रहा है। राधाचरण आदित्य मल्टीकाम और ब्राडसन के साथ मिलकर अपना सिंडिकेट चलाते थे। इन कंपनियों में निवेश कर अवैध कमाई करते थे। कहा जाता है कि आदित्य मल्टीकाम राधाचरण सेठ की सहयोगी कंपनी है। इडी ने पिछले दिनों बालू सिंडिकेट से जुड़े लोगों के ठिकाने पर रेड मारा था। आदित्य मल्टीकाम को भी नोटिस दिया गया था।
250 करोड़ का बालू घोटाला
बिहार ईडी की टीम जिस बालू घोटाले की जांच धनबाद में कर रही है वह लगभग 250 करोड़ रुपये का है। सबसे पहले वर्ष 2022 में इनकम टैक्स की टीम ने ब्राडसन कंपनी के निदेशकों के ठिकाने पर रेड कर करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा किया था। इसकी जांच में पीएमएलए का मामला सामने आने के बाद इस मामले को ईडी ने अपने पास दर्ज कराते हुए जांच शुरू कर दी। ईडी ने इसी साल पांच जून को धनबाद के 11 सहित हजारीबाग, बिहार और बंगाल में 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। धनबाद में बालू खनन से जुड़ी ब्राडशन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स आदित्य मल्टीकाॅम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक पुंज सिंह, कंपनी के साझीदार सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह की नींद उड़ गई थी। इसी मामले में कुछ कागजात मिलने के कारण ईडी ने बिल्डर रितेश शर्मा के घर में भी रेड की थी। हजारीबाग में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व सचिव संजय सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। पटना, आरा, औरंगाबाद, डेहरी व कोलकाता मेंभी ईडी ने छापेमारी की थी।