Bihar : बिहटा में बालू माफियाओं का माइनिंग टीम पर हमला,  माइनिंग इंस्पेक्टर को पीटा, 44 अरेस्ट

बिहार में पटना जिले के बिहटा ब्लॉक में इलिगल बालू माइनिग कर रहे लोगों ने माइनिंग डिपार्टमेंट के टीम पर हमला बोल दिया। महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को घसीट-घसीट कर पिटाई की। पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। हमले में डीएमओ कुमार गौरव सहित दो महिला माइनिंग इंस्पेक्टर सैयद फरहीन और आम्या कुमारी घायल हो गईं। तीनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पटना एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में 44 आरोपितों को अरेस्ट कर लिया गया है। अलग-अलग तीन एफआइआर दर्ज किये गये हैं। 

Bihar : बिहटा में बालू माफियाओं का माइनिंग टीम पर हमला,  माइनिंग इंस्पेक्टर को पीटा, 44 अरेस्ट

पटना। बिहार में पटना जिले के बिहटा ब्लॉक में इलिगल बालू माइनिग कर रहे लोगों ने माइनिंग डिपार्टमेंट के टीम पर हमला बोल दिया। महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को घसीट-घसीट कर पिटाई की। पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। हमले में डीएमओ कुमार गौरव सहित दो महिला माइनिंग इंस्पेक्टर सैयद फरहीन और आम्या कुमारी घायल हो गईं। तीनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पटना एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में 44 आरोपितों को अरेस्ट कर लिया गया है। अलग-अलग तीन एफआइआर दर्ज किये गये हैं। 

यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh : छात्रा की मर्डर करने वाला सनकी युवक एनकाउंटर में घायल, SHO की पिस्टल छीनकर किया फायर 


बिहटा ब्लॉक में डीएमओ, डीटीओ, एएसडीएम दानापुर के नेतृत्व में सोमवार को ओवरलोडिंग, वाहनों के परिचालन तथा इलिगल बालू माइनिंग के खिलाफ रेडकी जा रही थी। इसमें एमवीआई, ईएसआई सहित ट्रांसपोर्ट एवं माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम लगी हुई थी। डीएमओ कुमार गौरव , माइनिंग इंस्पेक्टरसैयद फरहीन और आम्या कुमारी इलिगल बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगभग 2.45 बजे कोईलवर पुल पर पहुंचे। माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम ने इलिगल बालू लदे ट्रकों का चालान काटना शुरू कर दिया। कार्रवाई के विरोध में बालू माफियाओं के साथ लगभग एक सौ लोग मौके पर पहुंचे। माइनिंग अफसरों और पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया।

बिहार सरकार के संज्ञान में ये बात आई है। नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देष दिया है कि वीडियो में दिखने वाले लोगों को चिह्नित कर, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए: RJD नेता शिवानंद तिवारी, पटना https://t.co/8Vo1dep8ox pic.twitter.com/mXyntIZ44e

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2023


पथराव शुरु कर दी गयी। माइनिंग अफसरों को घसीट कर लाठी-डंडा से पिटाई की जाने लगी। पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया। बालू माफियाओं ने महिला माइनिंग अफसर को घसीट-घसीट कर पीटा।  पत्थर से मारकर लहूलुहान कर दिया। वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए। घटना की सूचनी मिलते ही पटना पश्चिमी के सिटी एसपी, दानापुर व पालीगंज के एएसपी, एसडीएम सहित भारी संख्या में बिहटा पुलिस स्टेशन से पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक हमलावार फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से एक काले रंग की स्कॉर्पियो भी जप्त की है। उसमें एक वाकी टॉकी सेट भी मिला है। यह कार गुंजन कुमार नामक बालू माफिया की बताई जा रही है। पुलिस ने गुंजन कुमार को अरेस्ट कर लिया है। हमले में जख्मी  डीएमओ कुमार गौरव, महिला माइनिंग इंस्पेक्टर सैयद फरहीन और आम्या कुमारी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। 
44 गिरफ्तार, 50 वाहन जप्त
घटना के बाद पुलिस ने रेड कर 44 आरोपितों को अरेस्ट किया है।  इलिगल माइनिंग में लगे 50 वाहनों को जप्त कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रेड चल रही है। मामले में तीन एफआइआर दर्ज की गयी है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैकि पुलिस निर्दोष लोगों को फंसा रही है।
पिटाई का विडियो वायरल 
माइनिंग टीम पर बालू माफियाओं के हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। आरोपियों ने माइनिंग डिपार्टमेंट की एक महिला अफसर को पकड़ लिया। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग महिला अफसर को घसीट रहे हैं। पीछे-पीछे दौड़ती भीड पत्थर बरसा रही है। लोग महिला अफसर के  लिए अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।