Uttar Pradesh : छात्रा की मर्डर करने वाला सनकी युवक एनकाउंटर में घायल, SHO की पिस्टल छीनकर किया फायर
उत्तर प्रदेश के जलौन जिले के एट पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत कोटरा रोड पर की गोली मारकर मर्डर करने वाले सनकी युवक राज उर्फ राजू अहिरवार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस आरोपी को साक्ष्य संकलित करने के लिए घटनास्थल पर लेकर गई, लेकिन उसने थानाध्यक्ष एट अवधेश सिंह का रिवाल्वर छीनकर फायर करते हुए भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग कर दी। आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर मौके पर गिर गया। इसके बाद उसे दबोच लिया गया।
- सीन रिक्रिएशन में SHO की रिवाल्वर छीनकर की थी फायरिंग
जालौन। उत्तर प्रदेश के जलौन जिले के एट पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत कोटरा रोड पर की गोली मारकर मर्डर करने वाले सनकी युवक राज उर्फ राजू अहिरवार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस आरोपी को साक्ष्य संकलित करने के लिए घटनास्थल पर लेकर गई, लेकिन उसने थानाध्यक्ष एट अवधेश सिंह का रिवाल्वर छीनकर फायर करते हुए भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग कर दी। आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर मौके पर गिर गया। इसके बाद उसे दबोच लिया गया।
Jalaun, UP| Main accused Raju was arrested, during interrogation, he revealed that they were in a relationship and due to some differences, woman ended the relationship. He kept trying to get in touch with her again but she refused. Accused got agitated, planned this crime and… pic.twitter.com/BcN3JyRNMX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 17, 2023
जालौन में सोमवार दोपहर बीच चौराहे पर दिनदहाड़े बीए की छात्रा की गोली मारकर मर्डर कर दी गई। वह एग्जाम देकर घर लौट रही थी। पुलिस ने रात 8.50 बजे आरोपी कदौरा पुलिस स्टेशन एरिया के ग्राम जमरेही निवासी राज उर्फ राजू अहिरवार को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद पुलिस उसे घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और कपड़े की बरामदगी के लिए ले गई। पचौखरा पुलिया पर उतरते ही आरोपी राज ने प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह चौहान की सरकारी पिस्टल छीन कर पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया। इस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी फायर किया। इसमें आरोपी के पैर में गोली लगी है। इसके बाद उसे अरेस्ट कतर लिया गया। पुलिस कस्टडी में उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। कराया गया है।
मृतक छात्रा रोशनी अहिरवार (20) ऐंधा गांव की रहने वाली थी। वह राम लखन पटेल कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर में पढ़ रही थी। कॉलेज में एग्जाम देने के बाद वह घर लौट रही थी। कोटरा तिराहे पर पल्सर बाइक से दो युवक पीछे से आये। उसे रोका और पीछे बैठे युवक ने छात्रा के सिर पर गोली मार दी।कुछ लोग युवकों को पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन दोनों युवक भाग गए। हड़बड़ाहट में तमंचा उनके हाथ से छूट कर जमीन पर गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। ऐंधा गांव के मान सिंह अहिरवार की चार बेटियां और दो बेटे हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। रोशनी चौथे नंबर पर थी।
शादी नहीं करोगी तो मार दूंगा
बड़ी बहन शीलम ने गांव जमरेही के रहने वाले युवक राज उर्फ राजू अहिरवार पर मर्डर का मामला दर्ज कराया है। पुलिस को शीलम ने बताया, "राज नाम का युवक मेरी बहन के पीछे पड़ा था। वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन रोशनी उससे शादी नहीं करना चाह रही थी। जब से रोशनी ने शादी से इनकार किया, तो वह उसे धमकी दे रहा था। कहता था कि शादी तुमसे ही करूंगा, नहीं तो तुम्हें मार दूंगा।"
रोशनी की मर्डर मामले में अरेस्ट आरोपी राज उर्फ राजू अहिरवार को पुलिस उन स्थानों पर लेकर गई जहां पर उसने गाड़ी की नंबर प्लेट बदली, अपने कपड़े बदले। सभी साक्ष्य संकलित करने के बाद आरोपी को पुलिस की टीम घटनास्थल पर लेकर गई। शातिर राज उर्फ राजू ने एट थानाध्यक्ष की रिवाल्वर छीनकर फायर करते हुए भागने की कोशिश की।पुलिस ने घेराबंदी कर फायरिंग कर दी। राजू उर्फ राज के पैर में गोली लगी, जिसके बाद वह लड़खड़ा कर गिर गया। एएसपी असीम चौधरी का कहना है कि आरोपी की हालत खतरे से बाहर है। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
फेसबुक पर हुई थी राजू से दोस्ती, सनकीपन का पता चला तो रोशनी ने बढ़ाई ली थी दूरी
रोशनी व राजू की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। पहले चैटिंग हुई इसके बाद दोनों की मुलाकात होने लगी लेकिन जब रोशनी को एहसास हुआ कि वह राजू सनकी स्वभाव का है तो वह उससे दूरी बनाने ली। लेकिन राजू उसके पीछे पड़ा था।