बिहार: भभुआ में स्कॉर्पियो ट्रैक्टर से टकराई, पिकनिक मना लौट रहे पांच लोगों की मौत
भभुआ में शुक्रवार को न्यू इयर के पहले दिन भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। मोहनियां पुलिस स्टेशन एरिया के कैथियां गांव के समीप एनएच-30 पर शुक्रवार की शाम स्कॉर्पियो ने ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पटना। भभुआ में शुक्रवार को न्यू इयर के पहले दिन भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। मोहनियां पुलिस स्टेशन एरिया के कैथियां गांव के समीप एनएच-30 पर शुक्रवार की शाम स्कॉर्पियो ने ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्कॉर्पियो पर सवार लोग पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। एक्सीडेंट में ड्राइवर व एक अन्य युवक भी घायल हुए हैं। दोनों लकल हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है। मृतकों में भभुआ पुलिस स्टेशन एरिया के इटाढ़ी गांव निवासी चंद्रवंश सिंह के पुत्र आशुतोष सिंह (35), जगदीश सिंह के पुत्र संतोष सिंह उर्फ सतीष सिंह (50), मोहनियां पुलिस स्टेशन एरिया के बघिनी कला गांव निवासी गिरजा शंकर चौधरी उर्फ लुटावन के पुत्र मल्लू चौधरी (33) रामेश्वर पांडेय के पुत्र विनय कुमार पांडेय (35) व जगदीश सिंह के पुत्र विजय कुमार सिंह (40) बताये गये हैं।
स्कॉर्पियो अनकंट्रोल होने से हुआ हादसा
स्कॉर्पियो पर सवार होकर सात लोग कोचस के आरपीएस स्कूल से पिकनिक मना कर शुक्रवार की शाम बघिनी गांव लौट रहे थे। कैथियां गांव के पास स्कॉर्पियो अनकंट्रोल होकर ईंट लदी ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके मौत हो गई। स्कॉर्पियो ड्राइवर व एक अन्य को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। मृतकों में इटाढ़ी गांव का आशुतोष सिंह और उनका साला विजय कुमार सिंह भी हैं। वहीं इटाढ़ी गांव के संतोष सिंह मल्लू चौधरी के ससुर हैं। विजय कुमार सिंह कोचस में आरपीएस स्कूल के डायरेक्टर थे।
एक्सीडेंट के बाद मौके पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गई। लोगों ने स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाल घायलों को हॉस्पीटल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी होने पर इटाढ़ी व बघिनी गांव के काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये। न्यू इयर के मौके पर हुए दर्दनाक हादसे से दोनों गांव में कोहराम मच गया है।