बिहार: शिवानंद तिवारी बोले: तेजप्रताप अब आरजेडी में नहीं, वे पार्टी से किये जा चुके हैं आउट
रजेडी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी नेकहा कहा है कि तेजप्रताप यादव पार्टी से बाहर किये जा चुके हैं। हाजीपुर पार्टी ऑफिस पहुंचे शिवानंद ने कहा कि जब उन्हों।ने नया संगठन बनाकर पार्टी के सिंबल का इस्तेेमाल किया था तो उन्हेंी रोक दिया गया था। इसलिए उन्हेंा निष्कांसित करने की जरूरत ही कहां है, वे तो स्वत: निष्काकसित हो चुके हैं।
पटना। आरजेडी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी नेकहा कहा है कि तेजप्रताप यादव पार्टी से बाहर किये जा चुके हैं। हाजीपुर पार्टी ऑफिस पहुंचे शिवानंद ने कहा कि जब उन्हों।ने नया संगठन बनाकर पार्टी के सिंबल का इस्तेेमाल किया था तो उन्हेंी रोक दिया गया था। इसलिए उन्हेंा निष्कांसित करने की जरूरत ही कहां है, वे तो स्वत: निष्काकसित हो चुके हैं।
लखीमपुर बवाल के बाद पहली बार नई दिल्ली में अमित शाह से मिले अजय मिश्रा टेनी, अपने ऑफिस भी गये,
तेजप्रताप यादव जी पार्टी में हैं हीं कहां
शिवानंद तिवारी ने कहा कि उन्होंसने जो संगठन बनाया है। इसमें लालटेन का इस्तेंमाल किया था। लेकिन उन्हेंं मना कर दिया गया। तेजप्रताप ने स्वलयं भी कहा कि उन्हेंउ सिंबल का इस्तेामाल करने से मना कर दिया गया है। तेजप्रताप के बयानों की बाबत उन्होंंने कहा कि तेजप्रताप पार्टी में हैं ही कहां। लालू प्रसाद ने तो स्वतयं ही बंधक बनाने की बात से इनकार कर दिया था।
कांग्रेस को नहीं लड़ना चाहिए था चुनाव
विधानसभा उपचुनाव की बाबत उन्हों्ने कहा कि स्थिति अच्छीे है। हम लोग चुनाव जीतेंगे। दोनों सीटों पर कांग्रेस से फ्रेंडली फाइट है। लेकिन इससे महागठबंधन पर असर नहीं पड़ेगा। महागठबंधन है। हम लोग दोनों सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीन यादव ने तो बयान दिया है कि उन्होंंने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को पहले ही कह दिया था कि दोनों सीटों पर राजद चुनाव लड़ेगा। कांग्रेस को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी 70 सीटों पर चुनाव लड़ गई। पता कर लीजिए कि 25-30 से ज्या दा सीटों पर उनका छोटा-मोटा नेता भी प्रचार करने नहीं गया। सीटों पर चुनाव लड़ना ही मकसद है तो इससे नुकसान होगा।
शिवानंद ने कहा कि बिहार की क्या कहें, यूपी में अखिलेश यादव के साथ उनका रिश्ताे टूट गया। कांग्रेस बड़ी पार्टी है। हम चाहते हैं कि देश में दो सौ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हों। लेकिन जहां क्षेत्रीय पार्टियां जहां मजबूत हैं, वहां कमान तो हमको दीजियेगा न भाई। लेकिन अगर हमको दबा दीजिएगा तो भाजपा का मुकाबला कैसे कर पाइयेगा। जहां हम मजबूत हैं वहां भी अगर वे ड्राइविंग सीट पर रहना चाहेंगे तो हम कहां जाएंगे।
गलतफहमी में पारस, रामविलास के समर्थक चिराग के साथ
शिवानंद ने कहा कि रामविलास पासवान हमारे उस जमाने के मित्र थे, जब वे एमएलए भी नहीं थे। पशुपति पारस को गलतफहमी है कि रामविलास जी का समर्थक समूह उनके साथ है। वारिस तो रामविलास जी का चिराग ही है। जैसे बच्चेक को हाथ पकड़कर बताया जाता है वैसे ही उन्होंरने चिराग को इंट्रोड्यूस किया था। चिराग ही असली लोक जनशक्ति पार्टी है।लालू प्रसाद के बिहार आने पर उन्होंकने कहा कि अभी तय नहीं है। जैसी उनकी तबियत जैसी है, डाक्टर की सलाह है, उस हिसाब से एक लीटर से अधिक लिक्विड नहीं पीना है। अब फील्ड में निकलने लगेंगे तो शरीर में पानी की जरूरत पड़ेगी। उससे उनकी इम्यूमनिटी बिगड़ सकती है। इसलिए उनका आना डाक्टर की सलाह पर निर्भर करता है।