Bihar : पश्चिम चंपारण में डीईओ के घर पर निगरानी विभाग का रेड, घर में मिला दो करोड़ कैश

बिहार में स्पेशल विजिलेंस की टीमआय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की कंपलेन पर गुरुवार की सुबह से जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के नगर के वसंत बिहार रोड में अवस्थित घर में रेड चल रही है। विजिलेंस टीम के सूत्रों के अनुसार डीईओ के आवास से दो करोड़ से ज्यादा कैश मिला है। इसको गिनने के लिए मशीन मंगायी गयी थी। दरभंगा समेत कई अन्य जगहों पर फ्लैट होने की बात सामने आ रही है।

Bihar : पश्चिम चंपारण में डीईओ के घर पर निगरानी विभाग का रेड, घर में मिला दो करोड़ कैश
डीईओ के कई ठिकानों पर रेड।

बेतिया। बिहार में स्पेशल विजिलेंस की टीमआय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की कंपलेन पर गुरुवार की सुबह से जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO)रजनीकांत प्रवीण के नगर के वसंत बिहार रोड में अवस्थित घर में रेड चल रही है। विजिलेंस टीम के सूत्रों के अनुसार डीईओ के आवास से दो करोड़ से ज्यादा कैश मिला है। इसको गिनने के लिए मशीन मंगायी गयी थी।
यह भी पढे़ं:Anant Singh Attacked: अनंत सिंह पर सोनू-मोनू गैंग ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में  तनाव

शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए रजनीकांत प्रवीण को सस्पेंड कर दिया है। विजीलेंस रेड में मिले पैसों को गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी। जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर तीन घंटे से ज्यादा समय तक रेड चली। आरोप है कि उन्होंने अपने चहेते ठेकेदारों को ही काम दिया। उन पर कई शिक्षकों ने भी भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाये हैं। विजिलेंस टीम रजनीकांत से पूछताछ कर रही है। उन पर लगे अन्य आरोपों की जांच भी विजिलेंस टीम की तरफ से की जा रही है।  बेतिया, समस्तीपुर और दरभंगा स्थित उनके ठिकानों पर भी रेड की गयी है। आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग धनार्जन करने के लिए किया।

विभिन्न बैंकों में रजनीकांत प्रवीण तथा उनकी वाइफ के नाम से लॉकर 10 बैंक अकाउंट एवं बैंक एफ डी में निवेश का पता चला है। अपनी पुत्र एवं पुत्री के नाम पर भी एफडी है। डीईओ एवं उनकी वाइफ के नाम अभी कई जमीन डिड होने के प्रमाण मिले हैं। लाखों रुपये के ज्वेलरी मिले हैं। आय से अधिक सम्पत्ति प्रदेश एंव प्रदेश से बाहर मिलने की बात कही जा रही है। रजनी कांत प्रवीण ने अपने सेवा अवधि काल में शिक्षा की सेवा में रहते हुए उन्होंने नजायज तरीके बल-अचल सम्पत्ति अर्जित की है जिससे प्रथम दृष्टया यह पता बलता है कि अभियुक्त एक भ्रष्ट पदाधिकारी है।
डीईओ की वाइफ के स्कूल पर भी रेड
 डीईओ रजनी कांत प्रवीण की वाइफ के निजी स्कूल पर भी रेड की गयी है। पहले सुषुमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी है और वर्तमान में ओपन माइंड बिरला स्कूल, दरभंगा की निदेशक, वास्तविक मालिक के रूप में कार्य कर रही हैं।
कौन हैं रजनीकांत प्रवीण
वर्ष 2005 से शिक्षा सेवा में काार्यरत रजनीकांत पिछले तीन सालों से बेतिया में शिक्षा पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं। वे दरभंगा, समस्तीपुर सहित अन्य जिलों में भी बतौर शिक्षा अधिकारी रह चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि एजेंसी के माध्यम से स्कूलों में डेस्क - बेंच की सप्लाई समेत अन्य विकास कार्यों में भारी गोलमाल किया गया है।
वाल्मीकिनगर के जेडीयू एमएलए के निशाने पर थे डीईओ
वाल्मीकिनगर के जेडीयू एमएलए धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के निशाने पर भी डीईओ आ गए थे। शिक्षक संगठनों ने उनसे शिकायत की थी कि जिला शिक्षा कार्यालय में रिश्वतखोरी बढ़ गई है। विधायक ने कहा था कि एक लिपिक के भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच उन्होंने स्वयं करने को कहा था। बेंच-डेस्क की सप्लाई में अधिकारियों ने व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। मनचाहे वेंडर को कार्य आवंटित किया गया है। एमएलए ने बताया कि शिक्षक संगठन ने लिखित रूप से जानकारी दी है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं लिपिक के द्वारा काफी वित्तीय अनियमितता की जा रही है। एमएलए ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से लेकर सरकार एवं विधानसभा तक कोई कसर नहीं छोड़ने की घोषणा की थी।