बिहार: सिवान में दो दिनों के अंतराल में शराब पीनों से तीन की मौत, पुलिस को कार्रवाई के लिए है आवेदन का इंतजार

सिवान जिले के के हुसैनगंज पुलिस स्टेशन एरिया के सरेयां भीसा टोला गांव में शनिवार से सोमवार के बीच तीन लोगों की संदेहास्पद मौत हो गई है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने तीनों की मौत का कारण शराब का सेवन बताया है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा है। प्रशासन को बिना सूचना दिए तीनों बॉडी का दाह संस्कार कर दिया गया है। 

बिहार: सिवान में दो दिनों के अंतराल में शराब पीनों से तीन की मौत, पुलिस को कार्रवाई के लिए है आवेदन का इंतजार

सिवान। जिले के के हुसैनगंज पुलिस स्टेशन एरिया के सरेयां भीसा टोला गांव में शनिवार से सोमवार के बीच तीन लोगों की संदेहास्पद मौत हो गई है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने तीनों की मौत का कारण शराब का सेवन बताया है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा है। प्रशासन को बिना सूचना दिए तीनों बॉडी का दाह संस्कार कर दिया गया है। 

बिहार: सब इंस्पेक्टर बनते ही बदल गया था शादीशुदा प्रीति का मिजाज, पुलिस स्टेशन में भी छिपाई थी शादी की बात
मृतकों में गांव निवासी पवई साह उसका भाई हरिमोहन साह और विनोद साह हैं। पवई और हरिमोहन की मौत शनिवार को घर में हुई, जबकि विनोद की मौत सोमवार को इलाज के क्रम में गोरखपुर में हो गई। वहीं ब्रह्मा साह की स्थिति नाजुक है। मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम अमित कुमार पांडेय ने उत्पाद अधीक्षक और पुलिस स्टेशन को जांच के आदेश दिये हैं। लोकल पुलिस ने कोई जानकारी देने से इन्कार किया है।

शराब पीकर आये थे घर

मृतक विनोद साह की पत्नी लालती देवी ने बताया कि पति कहीं से शराब पीकर आये थे। पेट में दर्द और ऐठन की शिकायत थी। उन्हें गोरखपुर में हॉस्पीटल में कराया गया। इलाज के दौरान वहां सोमवार को उनकी मौत हो गई। वहीं हरिमोहन साह की दिव्यांग पत्नी सुगंती देवी व पवई साह के भाई कैलाश साह ने बताया कि शुक्रवार की रात दोनों शराब पीकर आये थे। रात शरीर में बेचैनी थी। शनिवार की अलसुबह दोनों की मौत हो गई। हरिमोहन और विनोद ठेला पर केला बेचते थे। पवई साह गुजरात में किसी कंपनी में काम करते थे।

थानाध्यक्ष को आवेदन का इंतजार

थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि डीएम के अनुसार दो दिन पूर्व इस तरह की सूचना मिली थी। उत्पाद अधीक्षक और थाना को जांच के आदेश दे दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि गुठनी के बलऊं गांव में भी चार लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। स्वजनों ने दबी जुबान से शराब सेवन की बात कही थी।