बिहार: नालंदा में बालू तस्करों ने किया पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष जख्मी, हॉस्पीटल मे एडमिट

नालंदा जिले के गिरियक पुलिस स्टेशन एरिया के घोड़ा कटोरा एरिया में इलिगल बालू माइनिंग रोकने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कियाहै। बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर ईंट-रोड़े फेंकने शुरू कर दिये। हमले में चोट लगने से थानाध्यक्ष संजीव कुमार का सिर फट गया है। थानाध्यक्ष को इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।

बिहार: नालंदा में बालू तस्करों ने किया पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष जख्मी, हॉस्पीटल मे एडमिट

पटना। नालंदा जिले के गिरियक पुलिस स्टेशन एरिया के घोड़ा कटोरा एरिया में इलिगल बालू माइनिंग रोकने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कियाहै। बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर ईंट-रोड़े फेंकने शुरू कर दिये। हमले में चोट लगने से थानाध्यक्ष संजीव कुमार का सिर फट गया है। थानाध्यक्ष को इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।

बिहार: सब इंस्पेक्टर बनते ही बदल गया था शादीशुदा प्रीति का मिजाज, पुलिस स्टेशन में भी छिपाई थी शादी की बात
पुलिस ने हमला करने वालों बदमाशों की पहचान कर लिया है। पिंटू यादव व उनका पुत्र इलिगल रूप से बालू का उठाव कर रहा था।मामले में एफआइआर दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।

पुलिस टम घोड़ा कटोरा के समीप मंगलवार की सुबह इलिगल बालू का उठाव रोकने गई थी। पुलिस को देखते ही बालू माफियाओं ने पथराव शुरु कर दिया। इस दौरान ईंट लगने से थानाध्यक्ष संजीव कुमार का सिर फूट गया। वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान फायदा उठाकर बालू तस्कर  वाहन लेकर मौके से फरार हो गये।थानाध्यक्ष ने बताया कि बालू तस्करों की संख्या सात थी।घटना की जानकारी सीनीयर पुलिसअफसरों को दी गई है।