Bihar: होमगार्ड DIG अनुसूया रणसिंह साहू का ट्रांसफर, DG शोभा ओहटकर से विवाद के बाद कार्रवाई की संभावना
बिहार में होमगार्ड डीजी शोभा ओहटकर और डीआईजी अनुसूया रणसिंह साहू का विवाद में गवर्नमेंट ने हस्तक्षेप किया है। डीआईजी अनुसूया रणसिंह साहू का होमगार्ड से ट्रांसफर कर दिया गया है।अनुसूया को अब नागरिक सुरक्षा के डीआइजी सह उप-निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- शोभा ओहटकर के खिलाफ लिखा था त्राहिमाम संदेश
पटना। बिहार में होमगार्ड डीजी शोभा ओहटकर और डीआईजी अनुसूया रणसिंह साहू का विवाद में गवर्नमेंट ने हस्तक्षेप किया है। डीआईजी अनुसूया रणसिंह साहू का होमगार्ड से ट्रांसफर कर दिया गया है।अनुसूया को अब नागरिक सुरक्षा के डीआइजी सह उप-निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें:Women Reservation Bill : राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ महिला आरक्षण बिल, विरोध में नहीं पड़ा एक भी वोट
डीजी व डीआईजी दोनों ने होम डिपार्टमेंट को लिखा था पत्र
होम डिपार्टमेंट ने गुरुवार को डीआईजी अनुसूया रणसिंह साहू के ट्रांसफर की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। डीआईजी अनुसूया रणसिंह साहू और डीजी शोभा ओहटकर के बीच लगभग छह माह से विवाद चल रहा था। दोनों महिला आइपीएस अफसर एक-दूसरे के विरुद्ध होम डिपार्टमेंट को पत्र भी लिख चुकी हैं। होम डिपार्टमेंट ने डीआईजी अनुसूया को पद से हटाकर विवाद पर विराम लगाने की कोशिश की है।
डीआईजी अनुसूया रणसिंह साहू ने डीजी शोभा ओहटकर पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर त्राहिमाम संदेश लिखा था। 13 पेज के इस पत्र में डीआईजी ने आरोप लगाया था कि टेंडर में गड़बड़ी का मामला उठाये जाने के बाद से डीजी उन्हें प्रताडि़त कर रही हैं। सुनियोजित तरीके से फंसाने के लिए जाल बिछाया जा रहा है। वहीं, डीजी शोभा ओहटकर ने डीआईजी अनुसूया के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि उनपर बिना सूचना छुट्टी पर जाने से लेकर अनुशासनहीनता और विभाग की छवि धूमिल करने का आरोप है। विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए डीआईजी झूठ बोल रही हैं।
डीजी ने डीआईजी के खिलाफ की कार्रवाई की अनुशंसा
होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर ने डीआईजी अनुसूया रणसिंह साहू के खिलाफ होम डिपार्टमेंट लिखे अलग-अलग तरह के आरोपों को समाहाति करते हुए फिर होम डिपार्टमेंट को पत्र लिखा है। डीजी शोभा ओहटकर ने मार्च से सितंबर के बीच छह अलग-अलग पत्र गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजे हैं।इनमें डीआईजी के द्वारा आईजी सुनील कुमार नायक के साथ दुर्व्यवहार करने व कपड़े फाड़कर फंसाने की धमकी देने का गंभीर आरोप भी शामिल है।
डीजी ने डीआईजी अनुसूया को उदंड और अनुशासनहीन पदाधिकारी बताते हुए सख्त कार्रवाई करने की अनुशंसा गृह विभाग से की है। इस विवाद में गेंद अब गृह विभाग के पाले में है।
सोर्सेज के अनुसार, डीजी के शिकायती पत्र के बाद विभाग ने समीक्षा शुरू कर दी है। जल्द ही डीआईजी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू की जा सकती है।डीजी शोभा ओहटकर के द्वारा मार्च में एक बार, अप्रैल में तीन बार, जून में एक बार और सितंबर में एक बार गृह विभाग को पत्र लिखकर डीआईजी की शिकायत की है। सितंबर में लिखे गये लास्ट लेटर में टेंडर गड़बड़ी से लेकर गलत जांच रिपोर्ट देने, बिना सूचना ऑफिस से अनुपिस्थत रहने, गलत जांच रिपोर्ट देने, गलत जांच रिपोर्ट देने और महिला होमगार्ड के साथ दुर्व्यवहार करने, ऑफिस में अराजकता फैलाने आदि आरोप लगाये गये हैं।
डीआईजी पर डीजी ने लगाये आरोप
बिना सूचना अवकाश पर जाने और लंबे समय तक कार्यालय से गायब रहने का आरोप।
अवकाश के दौरान सरकारी वाहन और सुविधा का दुरुपयोग करने का आरोप।
सुनियोजित साजिश कर कार्यालय और विभाग की छवि धूमिल करने का आरोप।
महिला होमगार्ड के आरोप की जांच कर गलत रिपोर्ट देने व आरोपित की मदद का आरोप।
आईजी के ऑफिस में जाकर दुर्व्यवहार करने व झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देने का आरोप।
अपने ट्रांसफर के लिए कंट्रोलिंग अफसर पर दबाव डालने का आरोप।
डीआईजी ने लगाये धांधली- प्रताड़ना के आरोप
डीआईजी अनसूया ने सीनीयर ऑफिसर्स को 13 पेज का लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाये हैं कि डीजी शोभा अहोतकर से उन्हें एवं उनके परिवार को जान का खतरा है। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
डीआईजी ने आरोप लगाया है कि होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर टेंडर मेंधांधली करती हैं। उन्हें एवं उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं। डीआईजी ने आरोप लगाया है कि डीजी शोभा अहोतकर उन्हेंफंसाने के लिए साजिश रच रही हैं। उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। डीजी बड़े लेवलपर टेंडर में धांधली करवा रही हैं। होमगार्ड में पोस्टिंग के लिए भी वसूली की जा रही है। जब उन्होंने इस मामलेको उजागर करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ ही साजिश रच दी।