Bihar: बरबीघा में बेकाबू कार का कहर; महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को पीटा
बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा में रविवार की शाम एक युवक ने अपनी कार से लोगों रौंदता चला गया। इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़ गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हो गये। हादसे के बादआसपास के लोगों ने कार ड्राइवर युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।
शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा में रविवार की शाम एक युवक ने अपनी कार से लोगों रौंदता चला गया। इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़ गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हो गये। हादसे के बादआसपास के लोगों ने कार ड्राइवर युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।
नगर परिषद क्षेत्र के उच्च विद्यालय बरबीघा के पास एक युवक के द्वारा रविवार की शाम कार से फुटपथियों को रौंद दिया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग जख्मी हो गये। बाद में लोकल दुकानदारों के द्वारा चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बरबीघा पुलिस स्टेशन की तरफ से हाइ स्पीड ब्रेजा कार पहले एक गोलगप्पा और फास्ट फूड बेच रहे दो ठेला दुकान में टक्कर मार दी। इसमें धीरज कुमार नामक दुकानदार जख्मी हुआ। दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहां से आगे बढ़ने के बाद फिर एक फुटपाथ दुकानदार महिला की मनिहारी दुकान में कार ने टक्कर मारी, जिसमें वीणा देवी नामक महिला दुकानदार जख्मी हुई। वहां से आगे बढ़कर रोड के किनारे पैदल अपने घर जा रही बरबीघा की पुरानीशहर मोहल्ला निवासी सूरज मालाकार की पत्नी पिंकी देवी (28 वर्ष) को कार ने सीधी टक्कर मार दी। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला की गोद में एक बच्चा भी था, जो दूर जाकर गिरा। इसके बाद वहां से कार ने सुलभ शौचालय की दीवार में टक्कर मारी। इसके बाद कार से उतरकर ड्राइवर भाग गया। वहीं, लोकल लोगों के सहयोग से घायल महिला को हॉस्पिटल लाया गया। जहां से उसे पावापुरी मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। इस दौरान रास्ते में महिला का निधन हो गया। दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया।
ड्राइवर ने मोबाइल फोन लेने लौटा तो लोगों ने पकड़कर कर दी धुनाई
कार ड्राइवर वापस लौटकर कार से अपना मोबाइल लेने के लिए आया। इस बार लोकल लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीट दिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।युवक को पकड़ने में महिला एसआई लक्ष्मी कुमारी ने भी सहयोग किया। कार ड्राइवर की पहचान मालदह गांव निवासी तथा टाउन के सकलदेव नगर मोहल्ला में रहने वाले कंट्रेक्टरअशोक सिंह के पुत्र के रूप में की गई।