बिहार: कटिहार के सब-रजिस्ट्रार के ठिकानों पर विजीलेंस रेड, पूर्णिया से मिला भारी कैश और जमीन के कागजात
बिहार में विजीलसें डिपार्टमेंट की टीम ने कटिहार के सब-रजिस्ट्रार जयकुमार के पांच ठिकानों पर रेड की है। कटिहार और पूर्णिया आवास के अलावा बिहार के बाहर अन्य दो ठिकानों पर रेड मे 10 लाख कैश, 25 लाख निवेश के कागजात व जमीन के कागजात समेत अन्य संपत्ति मिले हैं।
पटना। बिहार में विजीलसें डिपार्टमेंट की टीम ने कटिहार के रजिस्ट्रार आफिसर जयकुमार के पांच ठिकानों पर रेड की है। कटिहार और पूर्णिया आवास के अलावा बिहार के बाहर अन्य दो ठिकानों पर रेड मे 10 लाख कैश, 25 लाख निवेश के कागजात व जमीन के कागजात समेत अन्य संपत्ति मिले हैं।
सब-रजिस्ट्रारजयकुमार के खिलाफ आय से 76 लाख अधिक की सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में केस दर्ज हुआ था। विजीलेंस की टीम ने कटिहार के सरकारी आवास, पूर्णिया स्थित आवास, पटना स्थित ससुराल व सिलीगुड़ी में रेड की है। रजिस्ट्रार जय कुमार के तेजा टोला स्थित किराये के मकान से विजीलेंस की टीम को 5.80 लाख रुपये कैश, गोल्ड, एक दर्जन बैंक पासबुक, एटीएम, जमीन के कागजात, एलआईसी, दूसरे प्रदेश में निवेश के कागजात बरामद हुए है।जिला निबंधन कार्यालय से 4.30 लाख रुपये कैश,डीड के कागजात और पासबुक बरामद हुए है। वहीं टीम ने पूर्णिया में उनके निजी आवास चुनापुर रोड स्थित कोसी अपार्टमेंट की फ्लैट संख्या 402 में निगरानी विभाग की टीम ने दो घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की। पूर्णिया में वह दिसंबर 2016 से जुलाई 2020 तक पदस्थापित रहे थे।
जय कुमार करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कटिहार में सब रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थापित हुए अवर निबंधक के पास सात करोड़ से अधिक की संपत्ति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आय से 76 लाख से अधिक की संपत्ति अर्जित करने को लेकर FIR दर्ज किए जाने के बाद निगरानी कोर्ट के आदेश पर रेड की गयी है। विजिलेंस की स्पेशल टीम की रेड में सब-रजिस्ट्रार जय कुमार के ठिकानों से 10 लाख कैश, 26 लाख के निवेश संबंधी कागजात, कई जमीन व फ्लैट के डीड, जेवरात व दर्जन भर बैंक पासबुक मिला। 24 लाख से अधिक इंश्योरंस के कागजात को भी विजिलेंस ने जब्त किया है। कार्यालय से भी कुछ दस्तावेज बरामद होने की बात कही जा रही है।