Bihar: 500 लड़कियों के बीच अकेला एग्जाम सेंटर पर पहुंचा एक स्टूडेंट घबराहट में पहुंच गया हॉस्पिटल
बिहार में इंटरमिडियट एग्जाम के पहले दिन बुधवार को नालंदा के छात्राओं के लिए बनाये गये सेंटर पर एक छात्र का नाम आ गया। वहां एक्जाम देने पहुंचा छात्र खुद को लड़कियों से घिरा देखकर असहज हो गया। उसे सिरदर्द होने लगा। वह चक्कर खाकर सेंटर पर ही गिर गया। उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।
- नालंदा में एक लड़के को लड़कियों वाले सेंटर पर देना पड़ेगा एग्जाम
नालंदा। बिहार में इंटरमिडियट एग्जाम के पहले दिन बुधवार को नालंदा के छात्राओं के लिए बनाये गये सेंटर पर एक छात्र का नाम आ गया। वहां एक्जाम देने पहुंचा छात्र खुद को लड़कियों से घिरा देखकर असहज हो गया। उसे सिरदर्द होने लगा। वह चक्कर खाकर सेंटर पर ही गिर गया। उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। वह पूरी तरह ठीक है।
यह भी पढ़ें:Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम होगी आंध्र प्रदेश की नई राजधानी, CM जगन मोहन रेड्डी ने किया एलान
यह सब कुछ एग्जाम फॉर्म भरने के समय की गलती से हुआ। स्टूडेंट के एडमिट कार्ड पर जेंडर कैटेगरी में फीमेल था। इस कारण उसे लड़कियों वाले सेंटर पर एग्जाम देने भेज दिया गया। फॉर्म भरने के क्रम में जेंडर कैटेगरी में छात्र ने फीमेल ऑप्शन मार्क किया था।
जेंडर कैटेगरी में छात्र ने फीमेल ऑप्शन को किया था मार्क।
When a boy finds himself alone in a room with 500 girls
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/iKKbt9yLqV#Bihar #BiharSharif pic.twitter.com/zalW5p49Ga
पांच सौ लड़कियों के बीच खुद को देख हो गया नर्वस
बिहार शरीफ के ब्रिलिएंट कन्वेंट स्कूल में अलामा इकबाल कॉलेज, बिहारशरीफ के छात्र मनीष शंकर का एग्जाम सेंटर चला गया है। जैसे ही वह फस्ट सिटिंग में गणित विषय की एग्जाम देने के लिए सेंटर पहुंचा तो भौचक्का रह गया। सेंटर पर वह अकेला छात्र था। वहां सिर्फ छात्राएं ही थी। मनीष शंकर ने अपने परीक्षा फॉर्म में मेल की जगह जेंडर कैटेगरी में फीमेल डाल दिया था। इस कारण उसका सेंटर लड़कियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल में चला गया।
मनीष जैसे ही सेंटर पहुंचा वह खुद को असहज महसूस करने लगा, जिसके बाद ठंड की वजह से उसे सिर दर्द होने लगा।र वह चक्कर खा कर वहीं गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इसके बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। मनीष के परिजनों ने बताया कि खुद को लड़कियों से घिरा हुआ देख वह नर्वस हो गया। बेहोश होकर वहीं गिर गया।मनीष शंकर साइंस सबजेक्ट से 12वीं का एग्जाम दे रहा है। एडीशनल सबजेक्ट में उसने गणित लिया हुआ था। तबीयत खराब होने के कारण उसका आज का एग्जाम छूट गया है। ऐसे में पांच अन्य बचे एग्जाम भी उसे उक्त सेंटर में ही देने होंगे।
बोले जिला शिक्षा पदाधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि एडमिट कार्ड में फीमेल हो जाने की वजह से छात्राओं के लिए बनाये गये एग्जाम सेंटर में मनीष शंकर का सेंटर चला गया है। फॉर्म भरने के समय ही गड़बड़ी हुई है, जिसके कारण यह समस्या हुई है। अभी स्टूडेंट को उसी सेंटर पर एग्जाम देनी होगी, बाद में जेंडर केटेगरी में सुधार कर दिया जायेगा।