बिहार: भोजपुर में लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा, सात क्रिमिनलअरेस्ट
भोजपुर जिले के कोईलवर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने लूटपाट व डकैती करने वाले दो गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग से सात क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। क्रिमिनलों के पास से देसी पिस्तौल और गोली के अलावा लूटी गई तीन बाइक बरामद की गई है। भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने मंगलवार को त प्रेस वार्ता कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने लूटपाट व डकैती करने वाले दो गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग से सात क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। क्रिमिनलों के पास से देसी पिस्तौल और गोली के अलावा लूटी गई तीन बाइक बरामद की गई है। भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने मंगलवार को त प्रेस वार्ता कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
एसपी बताया कि दो अलग-अलग गैंग के दो मास्टर माइंड भी पकड़े गये हैं। पकड़े गये क्रिमिनलों में अधिकांश का पहले से ही क्राइम हिस्ट्री रहा है। पुलिस ने क्राइम की प्लानिंग बनाने एवं आर्बम्रास मदगी को लेकर दो एफआइआरप दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान क्रिमिनलों ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है। लूटपाट व डकैती के दो कांडों का खुलासा हुआ है।
लूटपाट की प्लानिंग बना रहे तीन क्रिमिनल अरेस्ट
एसपी ने बताया कि 11 अगस्त को कोईलवर पुलिस स्टेशन एरिया धनडीहां बांध के नजदीक अननोन क्रिमिनलों ने चांदी के फरहंगपुर निवासी अनील कुमार ठाकुर समेत तीन राहगीरों से तीन मोटरसाइकिल एवं नौ मोबाइल लूट लिया था। कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त क्रिमिनलों को अरेस्ट करने के लिए सदर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा टेकनीकल अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त क्रिमिनलों पहचान कर कांड का उद्भेदन करते हुए संलिप्त क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इनमें बिहियां के जमुआं निवासी गुड्डू यादव, आरा टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के बड़की सिगही निवासी सहंगु नट, मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के रामापुर -सनदियां निवासी अखिलेश नट को धनडीहां- फरहंगपुर बांध के समीप से लूट की प्लानिंग बनाते दबोचा गया। इV क्रिमिनलों के पास से लूटी गई एक हीरो होंडा, प्लेटिना बाइक, एक सिम लगा मोबाइल सेट, एक लोडेड देशी कट्टर बरामद किया गया है। 315 बोर का तीन गोली, एक खोखा भी बरामद किया गया। टीम में डीएसपी के अलावा डीआईयू प्रभारी ललन कुमार, कोईलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, एसआइ सुभाष राय, एएसआई दिलीप कुमार समेत पुलिस कांस्टेबल शामिल थे।
टेकनीकल सोर्स से दूसरा गैंग भी पकड़ा गया
एसपी के ने कहा कि पिछले पांच जुलाई को काईलवर पुलिस स्टेशन एरिया के ग्राम सकड्डी एवं कोल्ड स्टोर के बीच सोनघट्टा निवासी ऋषिकेश दुबे से दो मोटरसाईकिल पर सवार क्रिमिनलों ने आर्म्स का भय दिखाकर पैशन प्रो बाइक, मोबाइल , सोने का चेन एवं नगद 700 रुपये लूट लिया गया था। मामले में एफआइआर दर्ज किया गया था । सदर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित टीम ने क्रिमिनलों की पहचान की।इसके बाद सकड्डी- पचैना रोड में कोल्ड स्टोरेज के पास से कांड में संलिप्त बिहियां के सुंदरपुर- बरजा निवासी शेषनाथ राय, राहुल पांडेय ,कृष्णा राय तथा आरा के हेमतपुर निवासी पुतुल कुमार सिंह को पकड़ा गया। मास्टर माइंड में शेषनाथ राय के पास से एक देशी लोडेड कट्टा , दो मोबाइल, लूटी गई पैशन प्रो बाइक, एक गोली, एक मोबाइल बरामद किया गया। मोबाइल में लूटे गये एक मोबाइल का सिम लगा हुआ पाया गया है