बिहार: पाकिस्तान मूल की अमेरिकन महिला के कई नाम, इंडिया-नेपाल में सना नाम से चलाती थी कई FB अकाउंट
बिहार के किशनगंज मेंअरेस्ट पाकिस्तान मूल की अमेरिकन महिला के कई नाम है। इंडिया में अवैध तरीके से बिना वीजा के प्रवेश पर पकड़ी सना मलिक उर्फ सना अख्तर का इंडिया और नेपाल आना जाना लगा रहता था। महिला म्यूजिक और डांस से से जुड़कर इंडिया में कई सोशल मीडिया पेज को संचालित कर रही थी। इस महिला ने फरीदा और सना नाम से यूट्यूब चैनल भी बना रखा था।
- किशनगंज में बोर्डर के समीप नेपाल जाने की कोशिश कर रही महिला को एसएसबी ने दबोचा था
पटना। बिहार के किशनगंज मेंअरेस्ट पाकिस्तान मूल की अमेरिकन महिला के कई नाम है। इंडिया में अवैध तरीके से बिना वीजा के प्रवेश पर पकड़ी सना मलिक उर्फ सना अख्तर का इंडिया और नेपाल आना जाना लगा रहता था। महिला म्यूजिक और डांस से से जुड़कर इंडिया में कई सोशल मीडिया पेज को संचालित कर रही थी। इस महिला ने फरीदा और सना नाम से यूट्यूब चैनल भी बना रखा था।
यह भी पढ़ें:jharkhand assembly special session : 1932 का खतियान ही स्थानीयता का आधार, 77 % आरक्षण विधेयक भी पारित
अब पुलिस व सेंट्रल एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि विदेशी महिला का इंडिया में अवैध तरीके से पहुंचकर गीत-संगीत और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने का क्या उद्देश्य था? इस बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आयी है। धीरे-धीरे इंडिया में उसके कारनामे खुलकर सामने आ रहे हैं। विदेशी महिला फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल सामने आने के बाद यह बात सामने आई है कि वह यहां पर अपने आप को अदाकारा के रूप में यहां प्रस्तुत करती थी। उसके फेसबुक प्रोफाइल और पेज से पता चलता है वह नेपाल के किसी रेडियो स्टेशन के स्टूडियो में वे इंटरव्यू देती दिख रही है। कभी किसी जगह संगीत पर डांस करते हुए दिख रही है।
फरीदा नाम से फेसबुक पेज और सना नाम से यूट्यूब चैनल
सना उर्फ फरीदा मलिक सोशल मीडिया पेज पर वह अपने फ्रैंड को काफी तवज्जो देती थी। फरीदा मलिक लाइव इन इंडिया न्यूज के नाम से उसने एक पेज बना रखा था। इससे पता चलता है कि वह खुद को मीडिया रिप्रजेंटेटिव के रूप में भी प्रस्तुत करती थी। 'फरीदा मलिक नाइटेंगल सिंगर' के नाम से पेज बना कर कई फोटो और वीडियो शेयर करती थी। उसने कुछ वीडियो में उसने उत्तराखंड को पसंदीदा राज्य बताया है। वहीं फोटो में वो एएएफटी के संदीप मरवाह के साथ दिख रही है। वहीं कहीं डांसिंग क्वीन होने का खिताब भी दिख रहा है। आखिर दो नाम से इंडिया में बिना वीजा के क्यों घूम रही थी। इंडिया-नेपाल की यात्रा कर रही फरीदा मलिक उर्फ सना अख्तर का राज क्या है, यह सघन जांच के बाद ही सामने आ पायेगा।
उत्तराखंड और नोएडा में बिताती थी अधिकांश समय
इंटरनेट मीडिया पर विदेशी महिला के पेज और प्रोफाइल पर की गई पोस्ट से प्रतीत होता है कि वो अधिकतर उत्तराखंड और नोएडा में रहती थी। इंडिया-नेपाल के किशनगंज जिला के भातगांव बार्डर पर अवैध रूप से नेपाल में प्रवेश के दौरान महिला एक एक नवंबक को पकड़ी गयी थी। किशनगंज में उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा गया है। मामले में स्थानीय पुलिस सहित कई जांच एजेंसियां जांच में जुटी हुई है।
पाकिस्तान की फरीदा सना खान बनकर बिहार में क्यों ली एंट्री?
बिहार में किशनगंज जिले के गलगलिया में नेपाल बोर्डर पर पकड़ी गई पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिकता प्राप्त फरीदा इंडिया में सना के नाम से रह रही थी। वह 17 अक्टूबर को कतर से नई दिल्ली पहुंची थी। वह नई दिल्ली से फ्लाइट के माध्यम से एक नवंबर को बागडोगरा पहुंची। वहां से सड़क मार्ग से किशनगंज। यहां से वह नेपाल जा रही थी, लेकिन रास्ते में पकड़ी गई।उसके पास से अमेरिका के कैलिफोर्निया में बना ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट मिला है। इसमें उसका नाम फरीदा मलिक दर्शाया गया है। इंडिया के उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा के एक फिल्म इंस्टीच्यूट का आइकार्ड भी उसके पास से मिला है। उसमें उसका नाम सना अख्तर लिखा है। उसी इंस्टीच्युट के कार्ड पर वह टिकट बुक कराकर इंडिया में घूम रही थी। इसी कार्ड के सहारे वह इंडिया से नेपाल जाने के फेर में थी। उसके पास से बरामद फ्लाइट के टिकट के अनुसार सना अख्तर के नाम से बुक कराये गये टिकट पर वह एक नवंबर को दिल्ली से बागडोगरा पहुंची थी।विदेशी महिला के पास अमेरिका का पासपोर्ट था, लेकिन वीजा नहीं था। पुलिस पूछताछ के बाद विदेशी अधिनियम और दोहरी नागरिकता सहित अन्य आरोपों में केस कर उसे जेल भेज दिया गया।
पाकिस्तानी मूल महिला मेरिका के कैलिफोर्निया की नागरिकता कर ली है हैसिल
किशनगंज एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि पूछताछ में उसने पाकिस्तानी मूल की होने और बाद में अमेरिका के कैलिफोर्निया की नागरिकता प्राप्त होने की बात कही। वह महिला मूल रूप से पाकिस्तान की है। उसने पाकिस्तान की नागरिकता छोड़कर अमेरिका की नागरिकता ले ली है।एसपी ने बताया कि महिला के पास यूएस के पासपोर्ट वीजा और डाक्यूमेंट से इंडिया में ट्रैवल करती है। वह नेपाल जाने की फिराक में थी। कुछ दस्तावेज भी उसके पास से बरामद हुए हैं। उसके पास से कई फ्लाइटों के टिकट मिले हैं।कुछ टिकट फरीदा तो कुछ सना के नाम से बने हैं। इस संबंध में सेंट्रल गवर्नमेंट से पत्राचार भी किया गया है। वहां से मिले दिशा-निर्देश के बाद आगे उसी आधार पर कार्रवाई की जायेगी। पूछताछ के दौरान उसने जयपुर व उदयपुर समेत कुछ अन्य जगहों पर अपने रिश्तेदारों के होने की बात बताई, लेकिन इस संबंध में कोई ठोस प्रमाण नहीं दे सकी।
पुलिस ने बताया कि वह उत्तराखंड के हलद्वानी स्थित जेल में 11 माह तक रह चुकी है। पुलिस के अनुसार कुछ अन्य जांच एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रही हैं।पाकिस्तानी महिला को पूर्व में उतराखंड में एसएसबी ने गिरफ्तार किया था। वह 11 महीना उत्तराखंड की जेल में बंद थी और सजा काटने के बाद वापस उसको यूएसए भेज दिया गया था। किशनगंज पुलिस ने एफएफआरओ को भी सूचित किया है। गृह विभाग के विदेशी नागरिक विभाग को सूचित किया है और कोलकत्ता में यूएस कंसल्टेंट जनरल को भी सूचित किया है।