झारखंड: ED ने इनकम टैक्स से मांगा MLA प्रदीप यादव व अनूप सिंह के ठिकानों पर रेड में बरामद दस्तावेज
झारखंड कांग्रेस के बेरमो एमएलए कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह व पोड़ैयाहाट एमएलए प्रदीप यादव के विरुद्ध भी ईडी मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत केस दर्ज कर इन्विस्टीगेशन शुरू कर सकती है। ईडी ने पिछले दिनों इनकम टैक्स की रेड में बरामद दस्तावेजों से संबंधित जानकारी मांगी है, ताकि मनी लांड्रिंग के बिंदु पर पूरे मामले को देखा जा सके।
रांची। झारखंड कांग्रेस के बेरमो एमएलए कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह व पोड़ैयाहाट एमएलए प्रदीप यादव के विरुद्ध भी ईडी मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत केस दर्ज कर इन्विस्टीगेशन शुरू कर सकती है। ईडी ने पिछले दिनों इनकम टैक्स की रेड में बरामद दस्तावेजों से संबंधित जानकारी मांगी है, ताकि मनी लांड्रिंग के बिंदु पर पूरे मामले को देखा जा सके।
यह भी पढ़ें:बिहार: पाकिस्तान मूल की अमेरिकन महिला के कई नाम, इंडिया-नेपाल में सना नाम से चलाती थी कई FB अकाउंट
इनकम टैक्स ने तीन स्टेट में 50 से अधिक ठिकानों पर किया था रेड
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले हफ्ते तीन दिनों तक दोनों एमएलए सहित शाह ब्रदर्स व अन्य कोयला, लौह अयस्क बिजनसमैन से संबंधित 50 से अधिक ठिकानों पर पेड की थी। आईटी ओर से अधिकृत रूप से बयान जारी किया है कि तीन दिनों की रेड में 100 करोड़ की अघोषित संपत्ति व लेन-देन की जानकारी मिली है। बताया जाता है कि यह जानकारी सामने आने के बाद से ही पूरा मामला प्रीवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जांचने लायक पाया गया है। इसके बाद ही ईडी ने संबंधित दस्तावेज की मांग की है, ताकि उसका अध्ययन किया जा सके।
21 नवंबर को अनूप सिंह से पूछताछ करेगा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
इनकम टैक्स 21 नवंबर को एमएलए अनूप सिंह से पूछताछ करेगा। अनूप सिंह से उनके ठिकाने से बरामद दस्तावेजों में आये तथ्यों के आधार पर डिपार्टमेंट सत्यापन करेगा। अब इस मामले में ईडी की एंट्री के बाद जांच का दायरा बढ़ेगा, जो एमएलए की परेशानियां बढ़ा सकता है। वहीं, दूसरी ओर अनूप सिंह ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर रेड के दौरान घर में जांच के नाम पर फर्स-दीवार में तोड़फोड़ करने आदि का भी आरोप लगाया है।