बोकारो: छह दिन से गैंगरेप विक्टिम से सबूत मांगती रही पुलिस, सीएम के ट्वीट के बाद एफआइआर दर्ज
बोकारो में गैंग रेप की विक्टिम एफआइआर दर्ज कराने के लिए छह दिनों तक पुलिस स्टेशन का चक्कर काटती रही। पुलिस केस दर्ज करने के बजाय विक्टिम से प्रुफ मांग रही थी। सीएम के ट्वीट के बाद मंगलवार को बोकारो महिला पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज किया गया। एफआइआर में चार को आरोपी बनाया गया है। इनमें दो सगे भाई व दो उनके दोस्त हैं।
बोकारो। बोकारो में गैंग रेप की विक्टिम एफआइआर दर्ज कराने के लिए छह दिनों तक पुलिस स्टेशन का चक्कर काटती रही। पुलिस केस दर्ज करने के बजाय विक्टिम से प्रुफ मांग रही थी। सीएम के ट्वीट के बाद मंगलवार को बोकारो महिला पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज किया गया। एफआइआर में चार को आरोपी बनाया गया है। इनमें दो सगे भाई व दो उनके दोस्त हैं।
हरला पुलिस स्टेशन एरिया के सेक्टर आठ स्थित झोपड़ी में रहने वाली 25 वर्षीय युवती के साथ चार युवकों ने दो सितंबर को गैंग रेप किया। युवती दो सितंबर की रात नौ बजे अपने आवास के समीप टहल रही थी।अचानक बोलेरो पर सवार चार युवक वहां आये व उसे जबरन गाड़ी पर बैठाकर उसे चंदनकियारी स्टेडियम ले गये। वहां चारों ने बारी-बारी कर उसके साथ रेप किया। समीर, अविनाश समेत चारों के खिलाफ केस दर्ज की गयी है। दो आरोपी सगे भाई व दो अन्य इनके दोस्त हैं। घटना को अंजाम देकर चारों आरोपी पीड़िाता को बेहोशी की हालत में छोड़कर वहां से भाग निकला। युवती किसी तरह बोकारो पुलिस स्टेशन पहुंची तथा अपने साथ हुए गैंगरेप की जानकारी पुलिसवालों को दी। पुलिसवालों ने उसकी एक न सुनी तथा केस दर्ज करने से इन्कार कर दिया।
विक्टिम कई दिनों तक एफआइआर दर्ज कराने को लेकर चास से लेकर बोकारो महिला पुलिस स्टेशन की चक्कर काटती रही। इस दौरान पुलिस वाले उस पर संदेह जताते हुए गैंगरेप की सबूत मांगने लगे। पीड़िता एक एनजीओ संचालिका के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सीएम को सात सितंबर की रात ट्वीट कर इस गंभीर मामले की जानकारी दी गई। सीएम ने बोकारो डीसी से रिपोर्ट मांगते हुए बोकारो पुलिस को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद एसपी चंदन झा ने तत्काल महिला पुलिस को एफआइआर दर्ज कर विक्टिम की मेडिकल जांच का आदेश दिया। पुलिस ने घटनास्थल से खाली बीयर व पानी का बोतल, टुटे हुए कांच के चूड़ी के टुकड़े बरामद किए है।