बोकारो :“राजनीति से ऊपर समाज”, पारिवारिक मिलन कार्यक्रम में MP कालीचरण सिंह ने दिया एकता का संदेश

बोकारो के चास स्थित सहजानंद कॉलेज परिसर में स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा समाज का पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां सांसद कालीचरण सिंह ने राजनीति से ऊपर समाज को रखने का संदेश दिया।

बोकारो :“राजनीति से ऊपर समाज”, पारिवारिक मिलन कार्यक्रम में MP कालीचरण सिंह ने दिया एकता का संदेश
पारिवारिक मिलन समारोह में सामाजिक समागम।
  • स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा समाज का पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम 

बोकारो।( Threesocieties.com Desk)। स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा समाज, चास शाखा, बोकारो की ओर से सोमवार को चास स्थित सहजानंद कॉलेज परिसर में भव्य पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सामाजिक समागम में समाज के सैकड़ों परिवारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

यह भी पढ़ें: 45 की उम्र में इतिहास रचते नितिन नवीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, निर्विरोध मिली देश की सबसे बड़ी पार्टी की कमान

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चतरा के भाजपा सांसद कालीचरण सिंह मंचासीन रहे। उनके साथ मंच को सुशोभित कर रहे थे विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही, झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, डॉ. टी. पी. सिंह, कांग्रेस नेता मृत्युंजय शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार शर्मा ने की, सफल संचालन कौशल किशोर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व उप महापौर, चास अविनाश कुमार ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन सामाजिक एकता, भाईचारे और सामूहिक भोज के साथ हुआ।

 “प्रतिस्पर्धी बनें, प्रतिद्वंद्वी नहीं” — सांसद कालीचरण सिंह

समाज के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद कालीचरण सिंह ने राजनीति से ऊपर सामाजिक एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “मैं एक उदाहरण देना चाहता हूं कि समाज सबसे ऊपर कैसे होता है। लोकसभा चुनाव के दौरान मैं भाजपा का प्रत्याशी था और राजेश ठाकुर जी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे। एक कार्यक्रम में उन्होंने मुझे देखकर अपनी कुर्सी से उठकर कई कदम चलकर मेरे पास आए और जो सहयोग किया, उसका मैं बखान नहीं कर सकता।” उन्होंने आगे कहा कि यह उदाहरण इसलिए दे रहा हूं ताकि समाज यह समझ सके कि हमें एक-दूसरे का प्रतिस्पर्धी बनना चाहिए, प्रतिद्वंद्वी नहीं। सांसद ने खुले मंच से राजेश ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि “इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है।”

समाज संगठन और कुरीतियों के खिलाफ एकजुटता पर जोर

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी जगन्नाथ शाही, राजेश ठाकुर, डॉ. टी. पी. सिंह, मृत्युंजय शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने समाज को संगठित करने, आपसी सौहार्द बढ़ाने और समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक एकता ही विकास की सबसे बड़ी ताकत है और ऐसे पारिवारिक मिलन कार्यक्रम समाज को जोड़ने का मजबूत माध्यम बनते हैं।

सैकड़ों परिवारों की रही सहभागिता

इस पारिवारिक मिलन समारोह में डॉ. पी.एन. पांडेय, हरेराम मिश्रा, जवाहर माहथा, प्रमोद सिंह, वीरभद्र प्रसाद सिंह, प्रेम राय, अशोक मिश्रा, कमलेश राय, राकेश कुमार मधु, कौशल किशोर, अभय कुमार मुन्ना, काशी राय, सुबोध कुमार सिंह, जयशंकर सिंह, सुनील सिंह, जवाहर शर्मा, श्रीकृष्ण पांडेय, बालकृष्ण मुरारी, नवीन सिंह, सुजीत सिंह, रामप्रवेश सिंह, चितरंजन शर्मा, पंकज सिंह, विक्की राय, चैतन्य श्री, अजीत मौर्य, सुमेश्वर राय, राजीव शर्मा, बुलेट सिंह, मोनू कुमार, रंजीत सिंह, संदीप कुमार टुन्ना, रामकुमार, विक्रम सिंह, रवि राय, रोहित सहित सैकड़ों लोग अपने-अपने परिवार के साथ शामिल हुए।