बोकारो: पीपीई किट पहन चोरों ने उखाड़ लिया BOI का एटीएम, कैश बॉक्स खेंत में फेंका, बच गये 22 लाख रुपये
बोकारो जिले में चास मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया में गुरुवार की रात चोरों ने चिकसिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम उखाड़ लिया। चोर कैश बॉक्स नहीं तोड़ पाये। चोर कैश बॉक्स व मशीन का मॉनिटर खेत में फेंक दिया।इस तरह बैंक के 22 लाख रुपये से अधिक बच गये।
- चास चिकसिया की घटना,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की करतूत
बोकारो। चास मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया में गुरुवार की रात चोरों ने चिकसिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम उखाड़ लिया। चोर कैश बॉक्स नहीं तोड़ पाये। चोर कैश बॉक्स व मशीन का मॉनिटर खेत में फेंक दिया।इस तरह बैंक के 22 लाख रुपये से अधिक बच गये।
चोरों की करतूत एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।सीसीटीवी फुटेज में दो चोर में एक ने पीपीई किट और दूसरा रेनकोट पहने दिख रहा है।चोरों ने सीसीटीवी की नजर से खुद को बचाने के लिए कैमरे को गीली मिट्टी से ढ़क दिया।चास मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि मशीन के कैश बॉक्स को चोरों द्वारा काटा गया, लेकिन उसे ले जाने में असफल रहे। कैश बॉक्स खेत में छोड़कर भाग गये। पुलिस ने कैश बॉक्स को जेसीबी से उठाकर वापस बैंक में रखवा दिया है।कैश बॉक्स में 22 लाख रुपये से अधिक थे।
बैंक स्टाफ को सुबह पता चला
बैंक खोलने एक स्टाफ शुक्रवार की सुबह पहुंचा को एटीएम का गेट टूटा मिला।वह एटीएम के अंदर गया तो पाया कि मशीन नहीं है।बैंक अफसरों को सूचना दी गयी। बैंक अफसरों के अलावा चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता, चास मुफस्सिल थाना प्रभारी ललन रविदास मौके पर पहुंचे।खेत से एटीएम का मॉनिटर व कैश बॉक्स बरामद किया गया। खेत से एटीएम के कैश बॉक्स को लाने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा।