CA सुमन ने उगला राज, इलिगल माइनिंग व मनरेगा घोटाले में कमीशन का पैसा कहां-कहां और किसके-किसके बीच बंटा
CA सुमन कुमार ने इलिगल माइनिंग व मनरेगा घोटाला की बैल्क मानी का राज खोल दिया है। बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद सुमन से ईडी की टीम ने झारखंड में इलिगल माइनिंग व मनरेगा घोटाले में कमीशन का पैसा कहां-कहां और किसके-किसके बीच बंटा, इसकी जानकारी लेने के लिए ईडी ने शनिवार व रविवार को पूछताछ की है।
रांची। CA सुमन कुमार ने इलिगल माइनिंग व मनरेगा घोटाला की बैल्क मानी का राज खोल दिया है। बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद सुमन से ईडी की टीम ने झारखंड में इलिगल माइनिंग व मनरेगा घोटाले में कमीशन का पैसा कहां-कहां और किसके-किसके बीच बंटा, इसकी जानकारी लेने के लिए ईडी ने शनिवार व रविवार को पूछताछ की है।
यह भी पढ़ें:झारखंड वीरों का राज्य, सहेजकर रखने की जरूरत: हेमंत सोरेन
झारखंड हाई कोर्ट का ईडी को स्पष्ट आदेश मिला था कि वह जेल के भीतर सुमन कुमार से दो दिनों तक पूछताछ करेगी। अब ईडी के अधिकारियों की टीम ने शनिवार व रविवार को जेल पहुंचकर सुमन कुमार से पूछताछ से किया। ईडी सोर्सेज का कहना है कि सुमन कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसने पूजा सिंघल के निर्देश पर इलिगल माइनिंग व मनरेगा घोटाले के कमीशन के रुपये जिलों से संबंधित डीएमओ व माइनिंग बिजनसमैन से वसूले और अफसरों तक पहुंचाया। उसने स्वीकारा है कि रुपये केवल पूजा सिंघल तक ही नहीं पहुंचते थे, बल्कि इस खेल में पूजा सिंघल के अलावा कई अन्य पॉलिटिकल लीडर व ब्यूोक्रैट्स भी हैं, जहां इलिगल माइनिंग के रुपये पहुंचे।
ईडी की रेड में सुमन कुमार से मिले 19.76 करोड़ रुपये
इलिगल माइनिंग को लेकर ईडी की टीम ने विगत छह मई को पूजा सिंघल व इनके सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर एक साथ रेड की थी। रेड मेंउनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के ठिकाने से 19.76 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी। इसके बाद ईडी ने सुमन कुमार को रिमांड पर लेकर 14 दिनों तक पूछताछ की थी। 11 मई को तत्कालीन माइंस सेकरटेरी पूजा सिंघल को भी ईडी ने अरेस्ट कर लिया था।
इसलिए की गयी दुबाना सुमन कुमार से फिर पूछताछ
सुमन कुमार व पूजा सिंघल से रिमांड पर ईडी ने लंबी पूछताछ की थी, जिसमें आये तथ्यों का सत्यापन के लिए बाद में कई अन्य आरोपितों से भी ईडी ने पूछताछ की। ईडी ने पाकुड़, दुमका, साहिबगंज, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, खूंटी, चतरा व हजारीबाग के डीएमओ से भी पूछताछ की थी। सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव, नेताओं व ब्यूक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश व अमित अग्रवाल से भी ईडी ने पूछताछ की थी। मनरेगा घोटाले में भी पूछताछ में कई नए इनपुट ईडी को मिले।इन सभी आरोपितों से जब पूछताछ हुई तो सुमन कुमार की भूमिका को फिर से जांचने की आवश्यकता महसूस होने लगी, क्योंकि ब्लैक मनी को व्हाइट बनाने में सुमन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आवश्यकताओं को देखते हुए ही ईडी ने हाई कोर्ट से पूछताछ की अनुमति ली, जिसके आधार पर सुमन कुमार से पूछताछ की गयी है।