CCL के CMD पीएम प्रसाद होंगे CIL के नये चेयरमैन, 30 जून को रिटायर होंगे प्रमोद अग्रवाल
सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद देश के कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के नये होंगे। पीईएसबी द्वारा बुधवार को इंटरव्यू में शॉर्टलिस्ट किये गये सात कैंडिडेट ने भाग लिया। इंटरव्यू के बाद बोर्ड ने पीएम प्रसाद पर मुहर लगा दी।
नई दिल्ली। सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद देश के कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के नये होंगे। पीईएसबी द्वारा बुधवार को इंटरव्यू में शॉर्टलिस्ट किये गये सात कैंडिडेट ने भाग लिया। इंटरव्यू के बाद बोर्ड ने पीएम प्रसाद पर मुहर लगा दी।
यह भी पढ़ें:IPL 2023 PBKS vs MI : मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया
सीआइएल चेयरमैन पोस्ट के लिए कुल 17 आवेदक थे जिसमें शार्टलिस्ट के बाद कुल सात आवेदकों का इंटरव्यू हुआ। पीईएसबी ने इंटरव्यू के आधार पर पीएम प्रसाद के सलेक्शन की अनुशंसा की है।
पीएम प्रसाद का कैरियर
पीएम प्रसाद सीसीएल के सीएमडी बनने से पूर्व बीसीसीएल के सीएमडी भी रह चुके हैं। श्री प्रसाद ने 1988 में माइनिंग में एमटेक किया है।श्री प्रसाद डब्ल्यूसीएल, एमसीएल में भी पोस्टेड रहे हैं। श्री प्रसाद एनसीएल में डीटी रहे थे। वह 2015 मेंवह एनटीपीसी में कार्यकारी निदेशक बने थे। श्री प्रसाद अगस्त 2019 में बीसीसीएल, धनबाद के सीएमडी बने थे। एक सितंबर 2020 को उनका ट्रांसफर सीसीएल सीएमडी पोस्ट पर हुआ था।
30 जून को रिटायर होंगे वर्तमान चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल
कोल इंडिया के वर्तमान चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल (आईएएस) आगामी 30 जून, 2023 को रिटायर हो रहे हैं। वर्तमान चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल समेत अबतक कुल सात आइएएस अफसर कोल इंडिया के चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं। कोल इंडिया के 27वें चेयरमैन अनिल कुमार झा के 31 जनवरी, 2020 को रिटायर्ड होने के बाद एक फरवरी, 2020 को आईएएस प्रमोद कुमार अग्रवाल ने 28वें चेयरमैन के रूप में पदभार ग्रहण किया था।
सात अफसरों का हुआ इंटरव्यू
पीईएसबी ने चेयरमैन पद के लिए 16 अगस्त, 2020 को वैकेंसी निकाली थी। आवेदन करने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर तक कुल 17 अफसरों ने आवेदन जमा किये थे। शार्टलिस्ट में कुल सात अफसर रह गये थे। इन्ही सातोंअफसरों का इंटरव्यू बुधवार तीन मई, 2023 को हुआ। इंटरव्यू में अंबिका प्रसाद पंडा, सीएमडी ईसीएल, पीएम प्रसाद, सीएमडी सीसीएल, मनोज कुमार, सीएमडी डब्लूसीएल,अमिताभ मुखर्जी, निदेशक वित्त एनएमडीसी, प्रभु दयाल चिरानिया, सीनीयर जेनरल मैनेजर, बीएसएनएल, अशोक वर्णवाल (आईएएस), प्रिसिंपल सेक्रेटी, फोरेस्ट डिपार्टमेंट, मध्य प्रदेश सरकार, आलोक सिंह, कमीशनर ऑफ इनकम टैक्स इंडिन रेवन्यूसर्विस (आईटी) शामिल हुए थे।