Umesh Pal Murder Case : 21 फरवरी को उमेश पाल की मर्डर करनेवाले थे शूटर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 21 फरवरी को ही शूटर उमेश पाल की मर्डर करने के प्लान में थे। शूटर पूरी तैयारी से आये थे। लेकिन आखिरी समय में पुलिस जीप आ जाने से शूटरों की प्लान फेल गई थी। अब इस मर्डर केस से जुड़ा एक और सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 21 फरवरी का बताया जा रहा है।
- एक और VIDEO आया सामने
- क्रेटा कार, गुड्डू मुस्लिम-उस्मान
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 21 फरवरी को ही शूटर उमेश पाल की मर्डर करने के प्लान में थे। शूटर पूरी तैयारी से आये थे। लेकिन आखिरी समय में पुलिस जीप आ जाने से शूटरों की प्लान फेल गई थी। अब इस मर्डर केस से जुड़ा एक और सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 21 फरवरी का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:CCL के CMD पीएम प्रसाद होंगे CIL के नये चेयरमैन, 30 जून को रिटायर होंगे प्रमोद अग्रवाल
उक्त वीडियो में अतीक अहमद और अशरफ के गुर्गों ने 21 फरवरी की शाम भी उमेश पाल को सुलेम सराय जयंतीपुर में घर के बाहर हमले की कोशिश की थी। सभी शूटर उनके घर की गली के बाहर पहुंच भी गये थे। लेकिन उसी समय पुलिस जीप के आ जाने से वारदात को अंजाम नहीं दे सके थे। सीसीटीवी में शूटर उस्मान और गुलाम एक साथ नजर आ रहे हैं। अरमान और गुड्डू मुस्लिम अलग बाइक पर हैं। क्रेटा कार भी दिखाई दे रही है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शूटर्स कैसे बाइक पर बैठकर उमेश पाल के घर की गली के बाहर पहुंच गए थे और अपनी पोजिशन ले ली थी। शूटर उस्मान और गुलाम बाइक पर बैठकर उल्टी दिशा से आते हैं। फिर बाइक से उतरकर गुलाम मोहम्मद पास के इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चला जाता है। उस्मान भी उसके पीछे-पीछे दुकान में चला जाता है। थोड़ी देर बाद उमेश पाल की सफेद गाड़ी गली के पास आकर रुकती है। इसी दौरान एक सफेद क्रेटा गाड़ी रेंगते हुए उमेश पाल की गाड़ी के पीछे आकर रुक जाती है।
पुलिस जिप्सी ने बचाई जान
कहा जा रहा है कि ये गाड़ी हमलावरों की गाड़ी थी। इस बीच उमेश पाल और उनके गनर्स गाड़ी से उतरते हैं। ठीक उसी समय हमलावरों की गाड़ी के पीछे से पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन गुजरने लगता है। इन सबके बीच उमेश पाल अपने गनर्स के साथ घर में चले गये होते हैं। पुलिस की जिप्सी आने से हमलावरों का प्लान भी कामयाब नहीं हो पाता है। क्रेटा गाड़ी आगे बढ़ जाती है। थोड़ी देर बाद गुलाम और उस्मान भी दुकान से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं।वीडियो से यह साबित होता है कि उमेश पाल की मर्डर की कोशिश एक बार पहले भी की गई थी। इसे तीन दिन पहले ही अंजाम दिया गया था। 21 फरवरी का यह वीडियो बताया जा रहा है। पुलिस की एक जिप्सी ने उमेश पाल की जान तीन दिन के लिए बचा ली थी। हालांकि, इसके तीन दिन बाद हमलावरों ने ठीक इसी प्लान के तहत उमेश पाल को घेरकर गोली मार दी थी। उनके दो गनर्स को भी गोली मारी गई थी। तीनों की ही मौत हो गई।
उमेश पाल की मर्डर के बाद सीसीटीवी के जरिए हमलावरों की पहचान की गई। उन पर पांच-पांच लाख का इनाम भी घोषित किया गया। फुटेज में अतीक अहमद के बेटे असद का भी नाम और चेहरा सामने आया था। उमेश पाल मर्डर केस अतीक अहमद और उनकी वाइफ शाइस्ता को भी केस में नेम्ड आरोपी बनाया गया। शाइस्ता पर 50 हजार का जबकि बाकी सभी शूटर्स पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया गया।
आठ आरोपियों में से कुल छह आरोपी मारे गये
प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई उमेश पाल की मर्डर के मामले में आठ आरोपियों में से कुल छह आरोपियों को मार दिया गया है। अरबाज, जो 24 फरवरी को कथित तौर पर हत्यारों के वाहन का चालक था, 27 फरवरी को प्रयागराज में एक एनकाउंटर में मारा गया। उस्मान उर्फ विजय चौधरी छह मार्च को प्रयागराज में एनकाउंटर में मारा गया।
झांसी में 13 अप्रैल को पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया। असद और गुलाम उमेश पाल पर फायरिंग करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे।
पुलिस कस्टडी में कर दी गयी अतीक और अशरफ की मर्डर
उमेश पाल मर्डर केस के मास्टरमाइंड माफिया अतीक अहमद (61) और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात गोली मारकर मर्डर कर दी गई। पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल ले जा रही थी। मीडियाकर्मी साथ-साथ चलते हुए अतीक और अशरफ से सवाल कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आये और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मर्डर के समय दोनों पुलिस कस्टडी में थे।
जिस कार से आये थे उसका मालिक अरेस्ट
उमेश पाल की मर्डर में इस्तेमाल क्रेटा के मालिक की पहचान रुखसार अहमद के रूप में हुई है। उसे उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से पकड़ा गया था। क्रेटा के दस्तावेजों में रुखसार अहमद का नाम दर्ज था।वह प्रयागराज के करेली में एक ट्रैवल एजेंसी का संचालक है। घटना के बाद रुखसार परिवार समेत फरार हो गया था।
गुड्डू मुस्लिम और साबिर फरार
बिरयानी की दुकान चलाने वाले नफीस अहमद ने करेली निवासी रुखसार अहमद को कार ट्रांसफर कर दी थी। कार मालिक रुखसार अहमद नफीस अहमद का करीबी रिश्तेदार बताया जाता है। शेष दो अन्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम और साबिर फिलहाल फरार हैं। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है। हालांकि, गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन महाराष्ट्र के नासिक में मिली। यूपी एसटीएफ नासिक पहुंच गई है।
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार हैं। शाइस्ता सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम है। वह मामले में एक साजिशकर्ता के रूप में नामित है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर धूमनगंज पुलिस स्टेशन में अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम, शूटर गुलाम और नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सभी पर आइपीसी की सेक्शन 147, 148, 149, 302, 307, 506 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
24 फरवरी को उमेश पाल मर्डर केस को 44 सेकंड में दिया था अंजाम
प्रयागराज में 24 फरवरी को शाम के लगभग पांच बजे उमेश पाल और उनके दो गनर की बदमाशों ने गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी। उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। बदमाशों ने इस मर्डर केस को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था। उमेश और एक गनर की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गनर की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हुई थी। उमेश पाल कार का गेट खोलकर उतरते हैं। इतने में सात शूटर्स उन पर फायरिंग और बम झोंक देते हैं। उमेश चंद कदम ही भाग पाते हैं और अपने घर की गली में गिर जाते हैं। हमले में उमेश और उनके दो गनर की भी मौत हो जाती है। पूरी घटना, CCTV में कैद हो गई। बदमाशों ने इस मर्डर केस को 44 सेकेंड में अंजाम दिया।