सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना की CM हेमंत ने की शुरुआत, झारखंड के 58 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
झारखंड CM हेमंत सोरेन ने उपराजधानीदुमका से बुधवार को राज्यवासियों के लिए सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना की शुरुआत की। अब स्टेट में फिर से गरीबों को साल में दो बार धोती-साड़ी या लुंगी 10-10 रुपये में मिलेंगे। स्टटे के 58 लाथ व दुमका जिले में दो लाख लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे।
दुमका। झारखंड CM हेमंत सोरेन ने उपराजधानीदुमका से बुधवार को राज्यवासियों के लिए सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना की शुरुआत की। अब स्टेट में फिर से गरीबों को साल में दो बार धोती-साड़ी या लुंगी 10-10 रुपये में मिलेंगे। स्टटे के 58 लाथ व दुमका जिले में दो लाख लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे।
समस्तीपुर: पत्रकार विकास रंजन मर्डर केस LJP लीडर समेत 13 को उम्रकैद
एक्स सीएम शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने दुमका के पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में दीप प्रज्जवलित कर धोती-साड़ी योजना की शुरुआत की। मौके पर मिनस्टर बादल पत्रलेख, एक्स डिप्टी सीएम स्टीफन मरांडी, एमएल नलिन सोरेन, बसंत सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की इस योजना के शुभारंभ होते ही पूरे राज्य में वितरण का कार्यक्रम शुरू हो गया। स्टेटके विभिन्न जिलों में इस योजना की शुरुआत की गयी। सीएम श्री सोरेन दुमका से राज्य के अन्य जिलों में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। सोना- सोबरन धोती-साड़ी योजना से राज्य में BPL परिवार के 58 लाख लोगों को फायदा होगा। इसके तहत साल में दो बार जरूरतमंदों को 10-10 रुपये में धोती-साड़ी उपलब्ध करायी जायेगी।
नौकरी का साल होगा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गलत नियमावली बनाकर पिछली सरकार ने झारखंडियों की भावना के साथ खिलवाड़ किया। वर्तमान सरकार नई नीतियां और नये कानून बनाकर गलत मनसूबे का सफाया कर रही है। उन्होंने राज्यवासियो से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आपके हर सुख-दु:ख के साथ खड़ी। उन्होंने कहा कि 20 साल तक बाहरी मानसिकता वाले लोगों ने सरकार को चलाया। इससे व्यवस्थाएं प्रभावित की और मूलवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ किया है।
अब MDM में अब मिलेंगे छह अंडे
सीएम ने कहा कि स्कूली बच्चों को पहले सप्ताह में तीन अंडे मध्याह्न भोजन में दिया जाता था। लेकिन अब छह अंडे दिये जायेंगे। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गीपालन को बढ़ावा दिया जायेगा। अभी दूसरे राज्य से अंडे की मांग पूरी होती है। इसको लेकर मुर्गीपालक को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
राज्यवासियों के हित में नये-नये कानून
सीएम ने कहा कि झारखंड के हित में नये-नये कानून बना रहे हैं. इससे राज्यवासियों को वर्तमान और भविष्य में लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2014 में जब हमारी सरकार थी, तब इस योजना को चालू किया गया था। हमारी सरकार चली गयी, तो बाद की सरकार ने गरीबों की इस योजना को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें मालूम है कि राज्य में कितनी गरीबी है। कितने लोगों के पास खाने को अन्न नहीं है. तन ढकने के लिए कपड़े नहीं है। इसलिए अतिरिक्त राशन कार्ड दिलाया गया। अब तन ढकने के लिए 10-10 रुपये में ही धोती, साड़ी अथवा लुंगी साल में दो बार देने की व्यवस्था की गयी है।
जिसे मिलेगा इस योजना का लाभ
सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी वितरण योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित राशन कार्डधारियों को मिलेगा। इसके लिए लाभान्वित होने वाले लाभुकों को राशन कार्ड के साथ-साथ सरकार द्वारा निर्गत पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, मुखिया या वार्ड पार्षद द्वारा अनुशसित पत्र को दिखा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।