भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन,452 वोट लाकर जीता चुनाव

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति। 452 वोटों से जीती चुनावी जंग, विपक्ष के बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया।

भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन,452 वोट लाकर जीता चुनाव
सीपी राधाकृष्णन।

नई दिल्ली। एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुन लिए गये हैं। मंगलवार को हुई वोटिंग में राधाकृष्णन ने विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से मात दी।
यह भी पढ़ें:Nepal Protests : नेपाल के पीएम केपी ओली का इस्तीफा, संसद भवन में आगजनी और 22 की मौत

चुनाव में राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार रेड्डी को केवल 300 वोट हासिल हो सके। नतीजों के बाद बीजेपी ने दावा किया कि एनडीए के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई है, वहीं विपक्ष का कहना है कि उनके सांसदों ने पूरी एकजुटता दिखाई और सभी ने वोटिंग में भाग लिया। सीपी राधाकृष्णन के निर्वाचित होने से बीजेपी और एनडीए खेमे में जश्न का माहौल है।

राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के तत्काल बाद सत्ताधारी गठबंधन को मिले वोटों की संख्या को देखते हुए भाजपा ने एनडीए के पक्ष में क्रॉस वोटिंग होने का दावा किया। जबकि विपक्षी खेमे ने दावा किया कि उसके शत-प्रतिशत सांसदों ने वोटिंग में शामिल होकर अपनी एकजुटता दिखायी। बीजेपी ने दावा किया है कि चुनाव में जमकर क्रॉस वोटिंग भी हुई है। उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का सीधा मुकाबला विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी से था। संसद परिसर में सोमवार को पक्ष और विपक्ष दोनों खेमों में सियासी गहमागहमी रही। 
विपक्षी खेमे में फूट
सीनीयर कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने पहले एक्स पर जाकर दावा किया था कि सभी 315 विपक्षी सांसदों ने 100 प्रतिशत मतदान किया। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि सभी 315 विपक्षी सांसद वास्तव में आये और वोटिंग किया। जैसा कि दावा किया गया था, और फिर भी इंडिया ब्लॉक कैंडिडेट को केवल 300 वोट कैसे मिले? अब प्रश्न उठता है कि क्या 15 विपक्षी सांसदों ने एनडीए कैंडिडेट के पक्ष में क्रॉस-वोटिंग की? यह इंडिया ब्लॉक के भीतर आंतरिक दरारों का संकेत देता है। जबकि इसके नेता सार्वजनिक रूप से एकजुट मोर्चा पेश करते हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव में दोनों सदनों के वर्तमान 781 में से 767 सांसदों ने मतदान में हिस्सा लिया यानि कुल मतदान प्रतिशत 98.2 रहा। इसमें 15 वोट अवैध घोषित कर दिये गये। इस तरह कुल 752 वैध वोटों में राधाकृष्णन को 452 और रेडडी को 300 वोट हासिल हुए। राजनीतिक समीकरणों के हिसाब से विपक्षी दलों के वोटों का आंकड़ा 324 था। कुछ वोट अवैध भी हुए होंगे तो भी सुदर्शन रेडडी को हासिल मत अनुमानों से कम हैं।
14 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया
उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजू जनता दल, भारत राष्ट्र समिति और अकाली दल ने तटस्थ रहने का एलान किया था। इसके अनुरूप इनके सांसदों के साथ कुल 14 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के कुल 788 सदस्य होते हैं और वर्तमान में सात सीटें रिक्त हैं जिसमें राज्यसभा की छह और लोकसभा में एक सीट शामिल है।रिजल्ट की घोषणा के बाद चुनाव आयोग तथा कानून मंत्रालय की ओर से औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसके बाद शपथ कार्यक्रम तय होते ही निर्वाचित उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगी। 
राजनीतिक गहमागहमी के बीच उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन के वसुधा कक्ष में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल और जितेंद्र ¨सह के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे पीएम मोदी वोट डालने पहुंचे थे। वोटिंग शुरू होने से पहले ही पक्ष-विपक्ष के तमाम सांसद मतदान के लिए संसद भवन पहुंच कतार में खड़े हो चुके थे।
राजनाथ सिंह, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सरकार के सभी मंत्रियों ने भी अपने वोट डाले। वहीं विपक्षी खेमे के शीर्ष नेताओं की सक्रियता और उत्सुकता भी कम नहीं थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शरद पवार समेत विपक्ष के तमाम वरिष्ठ सांसद भी शुरूआत में ही वोट करने पहुंच गये थे।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी तो एक दूसरे का हाथ थामे बातचीत करते हुए वोटिंग कक्ष के करीब तक साथ-साथ आये। पूर्व प्रधानमंत्री वयोवृद्ध नेता एचडी देवेगौड़ा वोट डालने व्हिल चेयर पर आये। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा विदेशमंत्री एस जयशंकर जैसे नेताओं ने दोपहर दो बजे के बाद जहां वोट डाला वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मतदान शुरू होने के पहले घंटे के अंदर ही अपना वोट डाला। कोर्ट की अनुमति से जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा से सांसद इंजीनियर राशिद तिहाड़ जेल से पुलिस हिरासत में मतदान करने पहुंचे।
भारत के उप-राष्ट्रपतियों की लिस्ट

नाम                                             कार्यकाल
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मई 13, 1952 से मई 12, 1962
डॉ. जाकिर हुसैन मई 13, 1962 से मई 12, 1967
वी.वी. गिरि मई 13, 1967 से मई 3, 1969
गोपाल स्वरूप पाठक अगस्त 31, 1969 से अगस्त 30, 1974
बी डी ज़त्ति अगस्त 31, 1974 से अगस्त 30, 1979
एम हिदायतुल्ला अगस्त 31, 1979 से अगस्त 30, 1984
आर वेंकटरमन अगस्त 31, 1984 से जुलाई 24, 1987
शंकर दयाल शर्मा सितम्बर 3, 1987 से जुलाई 24, 1992
के.आर. नारायणन अगस्त 21, 1992 से जुलाई 24, 1997
कृष्णकांत अगस्त 21, 1997 से जुलाई 27, 2002
भैरों सिंह शेखावत अगस्त 19, 2002 से जुलाई 21, 2007
मो. हामिद अंसारी अगस्त 11, 2007 से अगस्त 10, 2017
एम. वेंकैया नायडु अगस्त 11, 2017 से अगस्त 10, 2022
जगदीप धनखड़ अगस्त 11, 2022 से जुलाई 21, 2025