Nepal Protests : नेपाल के पीएम केपी ओली का इस्तीफा, संसद भवन में आगजनी और 22 की मौत

नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के विरोध में Gen-Z के प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया। पीएम केपी ओली ने इस्तीफा दिया, संसद भवन में आगजनी, 22 मौतें और 400 से ज्यादा घायल।

Nepal Protests : नेपाल के पीएम केपी ओली का इस्तीफा, संसद भवन में आगजनी और 22 की मौत
नेपाल में हिंसा काबू से बाहर।
  • सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़के Gen-Z प्रदर्शन

काठमांडू। नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ Gen-Z के प्रदर्शनों ने उग्र रूप ले लिया है। भारी दबाव के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। इससे पहले गृह मंत्री, कृषि मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस्तीफा दिया था।
यह भी पढ़ें:धनबाद में आजसू पार्टी का मिलन समारोह, सुदेश महतो ने कहा-कुड़मी और सरना समुदाय के मुद्दों के साथ है आजसू पार्टी

अब तक 22 लोगों की मौत , 400 से ज्यादा लोग घायल

सरकार की सख्ती के बावजूद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से ज्यादा लोग घायल हैं। राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में हालात नियंत्रण से बाहर बताये जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा पर हमला किया। आरोप है कि भीड़ ने घर में घुसकर दोनों को पीटा और पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जला दिया।

आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री निवास और कैबिनेट मंत्रियों के आवास सिंह दरबार समेत कई सरकारी इमारतों में आग लगा दी। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट भी प्रदर्शनकारियों के कब्जे में बताया जा रहा है। भीड़ ने बैंकों में लूटपाट की, पार्टी ऑफिस और पुलिस थानों पर हमले किए। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और गृहमंत्री रमेश लेखक के निजी आवासों में भी आगजनी हुई है।
प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री विष्णु पोडौल को काठमांडू में उनके घर के बाहर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। आर्मी उन्हें हेलिकॉप्टर से अज्ञात स्थान पर ले गई है। कयास लगाये जा रहे हैं कि उन्हें भी शेख हसीना की तरह देश छोड़ना पड़ा। नेपाल की राजनीति इस समय गहरे संकट में है और हालात पर नियंत्रण पाने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गयी है, लेकिन हिंसा लगातार फैल रही है।
सोमवार से शुरू है प्रदर्शन
सोशल मीडिया बैन करने के नेपाल सरकार के फैसले के विरोध में सोमवार को शुरू हुआ प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने कल रात सोशल मीडिया साइटों से प्रतिबंध वापस ले लिया था, लेकिन प्रदर्शकारी अभी भी डटे हुए हैं।मंगलवार को प्रदर्शन का स्तर व्यापक हो गया। युवाओं ने भ्रष्टाचार, आर्थिक असमानता और सरकारी कुप्रंबधन को आधार बनाकर केपी ओली का इस्तीफा मांगना शुरू कर दिया। दोपहर तक सैकड़ों प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री ऑफिसमें दाखिल हो गए। इसके तुरंत बाद ओली ने इस्तीफा दे दिया। इसके कुछ घंटे पहले प्रदर्शनकारियों ने मौतों की जवाबदेही की मांग करते हुए बालकोट स्थित उनके निजी आवास में आग लगा दी।