Chaibasa : एक्स आर्मी मर्डर केस का 10 माह बाद खुलासा, भाई और सुपारी किलर के साथ मिलकर वाइफ ने ही किया था हसबैंड का कत्ल

झारखंड में चाईबासा पुलिस ने एक्स आर्मी जसपीयर गुड़िया मर्डर केस का 10 माह बाद खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मृतक की वाइफ शुरू सामड उर्फ प्रीति और वाइफ के भाई किशोर सामड को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। आशुतोष शेखर ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। 

Chaibasa : एक्स आर्मी मर्डर केस का 10 माह बाद खुलासा, भाई और सुपारी किलर के साथ मिलकर वाइफ ने ही किया था हसबैंड का कत्ल

चाईबासा। झारखंड में चाईबासा पुलिस ने एक्स आर्मी जसपीयर गुड़िया मर्डर केस का 10 माह बाद खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मृतक की वाइफ शुरू सामड उर्फ प्रीति और वाइफ के भाई किशोर सामड को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। आशुतोष शेखर ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: लातेहार में 10 टन अफीम का डोडा जब्त,रांची से ले जाया जा रहा था राजस्थान

एसपी ने बताया कि एक्स आर्मी की मर्डर उसकी वाइफ ने अपने भाई व एक सुपारी किलर की मदद से करायी थी। वाइफ ने हसबैंड का मर्डर कराने के लिए सुपारी किलर को 70 हजार रुपये दिये थे। पहचान छिपाने के लिए मर्डर के बाद बॉडी को जला दिया गया था। एसपी ने बताया कि चार मई 2022 को जिले के तांतनगर ओपी Sjf/e अंतर्गत छोटा कोईता के जंगल में पहाड़ी की तलहटी में एक अननोन पुरुष का बॉडी सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ था। इस संबंध में अननोन के विरुद्ध मझारी पुलिस स्टेशन के तांतनगर ओपी में कांड दर्ज किया गया था। 26 जून 2022 को चाईबासा से सटे संकोसाई गांव के रहने वाले मनमसीह गुड़िया ने अपने भाई जसपीयर गुड़िया का किडनैप कर मर्डर करने के आरोप में अपनी भाभी शुरु सामड उर्फ प्रीति सामड, भाभी के भाई मनीष सामड व किशोर सामड तथा अन्य अननोन के खिलाफ मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करायी।

SIT ने टेक्नीकल सेल की सहायता से किया केस का खुलासा
एसपी ने बताया दोनों कांडों की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ दिलीप खलखो के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। इन्विस्टीगेशन के क्रम में एसआईटी के सदस्यों ने उक्त दोनों कांडों में साइंटिफिक एवीडेंस का संकलन करते हुए टेक्नीकल सेल की सहायता से कांड का उद्भेदन किया।उद्भेदन के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक जसपीयर गुड़िया आर्मी का एक्स का जवान था। अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी शुरु सामड उर्फ प्रीति सामड के साथ मारपीट करता था। इसके कारण शुरु सामड उर्फ प्रीति सामड ने अपने छोटे भाई किशोर सामड के संपर्क वाले मोरा सिंकू नामक अपराधी को 70 हजार रुपये देकर हत्या की योजना बनायी। उसने 30 अप्रैल की रात्रि में जसपीयर गुड़िया को संकोसाई स्थित उसके घर में नशे का पाउडर देकर बेहोश कर दिया। लोहे के सब्बल से छाती एवं सिर में मारकर मर्डर कर दी।
मर्डर के बाद जसपीयर गुड़िया के बॉडी को फोर्ड फिगो गाड़ी की डिक्की में डालकर गितिलादेर स्थित अपने घर ले गया। गाड़ी को तिरपाल से ढक दिया। इसके बाद दिन में किशोर सामड व मोरा सिंकू ने मिलकर बाइक से घूम-घूमकर जगह की तलाश की।मौका मिलने पर एक मई की मध्य रात्रि के बाद मृतक जसपीयर गुड़िया के बॉडी को तांतनगर ओपी स्थित छोटा कोईता के जंगल में ले जाकर पहचान छिपाने की नियत से पेट्रोल डालकर जला दिया। मोरा सिंकू वर्तमान में कुमारडुंगी थाना कांड में मंडल कारा चाईबासा में बंद है। यह पूर्व में भी कुमारडुंगी थाना कांड में जेल जा चुका है। हत्यारोपियों के पास से हरे रंग की फोर्ड फिगो कार व दो मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किये हैं।

पुलिस की छापामारी टीम में सदर एसडीपीओ दिलीप खलखो, पुलिस इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, एसआइ पवन चंद्र पाठक, राहुल कुमार राम, सत्यम कुमार, उपमावती तिर्की शामिल थीं।