चतरा: TSPC सबजोनल कमांडर सहित चार उग्रवादी आर्म्स के साथ अरेस्ट
चतरा जिला पुलिस ने टंडवा के आम्रपाली और मगध कोल प्रोजेक्ट में लेवी के लिए कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगी को हाइवा जलाने वाले गैंग का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने TSPC सबजोनल कमांडर सहित चार उग्रवादी को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है।
- टंडवा के आम्रपाली और मगध कोल प्रोजेक्ट में लेवी को लेकर कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगी हाईवा को जलाने वाले गैंग का खुलासा
चतरा। चतरा जिला पुलिस ने टंडवा के आम्रपाली और मगध कोल प्रोजेक्ट में लेवी के लिए कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगी को हाइवा जलाने वाले गैंग का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने TSPC सबजोनल कमांडर सहित चार उग्रवादी को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। एसपी ऋषभ कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेस कर घटना की डिटेल जानकारी दी है।
पुलिस गिरफ्त में आये उग्रवादियों में सब जोनल कमांडर कुंदा पुलिस स्टेशन एरिया के गेंदरा गांव के मेघाबाद टोला निवासी विशुन गंझू का पुत्र जगनाथ गंझू उर्फ आजाद, एक्टिव मेंबर टंडवा के उत्तराठी गांव निवासी महेश सिंह का पुत्र दिलीप कुमार सिंह उर्फ चट्टान सिंह, हजारीबाग जिले के केरेडारी पुलिस स्टेशन एरिया के बुंडू गांव निवासी स्वर्गीय डेमन गंझू का पुत्र अशोक गंझू तथा लावालौंग पुलिस स्टेशन एरिया के गोदगोदिया गांव निवासी बिरजू गंझू का पुत्र पांडू गंझू उर्फ नितेश गंझू उर्फ जितेंद्र शामिल है। गिरफ्तार उग्रवादियों ने 15 और 26 अप्रैल को कोयला लदा क्रमश: दो एवं पांच हाइवा में आग लगाने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है।
एसपी ने बताया कि टीएसपीसी जोनल कमांडर आक्रमण गंझू एवं भीखन गंझू के नेतृत्व में दस्ता को एक्टिव होने की गुप्त सूचना मिली थी। एएसपी (ऑपरेशन) निगम प्रसाद के नेतृत्व में सीआरपीएफ 190वीं बटालियन और जिला बल के जवानों से साथ ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया गया था। पुलिस टीम पिपरवार पुलिस स्टेशन एरिया के लारंग की ओर से आने सके दौरानटीएसपीसी दस्ता की आहट मिली। दस्ता के मेंबर पहाड़ी से नीचे उतर रहे थे। पुलिस बल के देख वे लोग भागने लगे। पुलिस जवानों ने खदेड़कर जगनाथ गंझू, दिलीप कुमार सिंह एवं अशोक गंझू को दबोच लिया। एसपी ने बताया कि जगनाथ गंझू टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर है। इन तीनों के खिलाफ टंडवा पुलिस स्टेशन एरिया में कई मामला दर्ज है। पूछताछ के बाद चौथे सदस्य के नाम का खुलासा हुआ। जिसकी गिरफ्तारी लावालौंग पुलिस स्टेशन से हुई। उसके पास से आर्म्स जखिरा भी बरामद किया है।
बरामद आर्म्स व गोली
5.56 एमएम का दो रेगुलर इंसास, 5.56 एमएम का 178 कारतूस, दो मैगजीन, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक वायरलेस सेट, नक्सली रसीद, .315 बोर का 27 कारतूस, 9 एमएम का चार कारतूस व लेवी का छह हजार रुपया कैश।