2000 का नोट का सर्कुलेशन होगा बंद,RBI ने जारी किया आदेश,30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे
रिजर्व बैंक ऑ इंडिया 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा। RBI ने शुक्रवार एलान किया है। 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन से वापस ले लिए जायेंगे। RBI ने 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में बदलने या बैंक अकाउंट में जमा करने को कहा है।
- एक बार में दो हजार के 10 नोट ही चेंज होंगे
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑ इंडिया 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा। RBI ने शुक्रवार एलान किया है। 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन से वापस ले लिए जायेंगे। RBI ने 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में बदलने या बैंक अकाउंट में जमा करने को कहा है।
यह भी पढे़ं:IIT ISM Dhanbad की टीम ने तैयार की 'मन की बात' जानने वाला बेड, पेसेंट के दिमाग को पढ़कर करेगा काम
आरबीआई की ओर से कहा गया है कि इसके बाद भी लीगल रहेगा। ऐसा सिर्फ लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए है, ताकि वे यह नोट बैंकों को वापस करें।एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे, लेकिन अकाउंट में इन नोटों को जमा करने पर लिमिट नहीं होगी। अब बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे। , लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। दो हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। 500 और 1000 के नोट बंद कर दिये गये थे। इसकी जगह नये पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था। RBI साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर चुका है।
आरबीआई की घोषणा के अनुसार, 2000 रुपये का नया नोट अब जारी नहीं किया जायेगा। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि 2000 रुपये के नोट की वैधता समाप्त होगी। फिलहाल, 2000 रुपये के नोट वैध रहेंगे। आरबीआई ने बैकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी बंद करें। बाजार में मौजूद नोटों को बैंकों में जमा कराया जा सकता है या फिर 30 सितंबर, 2023 तक बदला जा सकता है। आरबीआई के अनुसार, 2000 रुपये के नोटों को 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक 20,000 रुपये तक एकबार में बदलवाये जा सकते हैं।
आठ नंबर 2016 को जारी हुआ था नोट
वर्ष 2016 की आठ नवंबर को मंगलयान की थीम वाला 2000 रुपये का नया नोट पेश किया गया था। उस वक्त 500 रुपये और हजार रुपये के नोट को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद 500 रुपये और 2000 रुपये का नया नोट पेश किया गया।रिजर्व बैंक का मानना था कि 2000 रुपये का नोट 500 और हजार रुपये के नोट के वैल्यू की भरपाई जल्द कर देगा।
6.73 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट थे प्रचलन में
आरबीआई ने बताया भी है कि 31 मार्च, 2018 को सिस्टम में 6.73 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट प्रचलन में थे, जो 31 मार्च, 2023 को घटकर 3.62 लाख करोड़ रह गये हैं। कुल प्रचलित मुद्रा का सिर्फ 10.3 फीसद ही दो हजार के नोटों के रूप में है, जो कभी 37 परसेंट से ज्यादा था।
नोटबंदी के बाद जारी किया गया था 2000 रुपये का नोट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट कस्टमर्स को देना बंद कर दें। क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने ये बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रिजर्व बैंक के नए फैसले के मुताबिक, ये नोट 30 सितंबर 2023 के बाद जारी नहीं होंगे।
नोटबंदी के बाद लॉन्च हुआ था 2000 रुपये का नोट
वर्ष 2016 में सरकार ने नोटबंदी का ऐलान करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इन दोनों नोट को बैन होने के बाद सरकार ने 2000 रुपये का नोट (लॉन्च किया। इस नोट को लेकर कई सारी बातें सामने आई थी कि इसमें कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स दिये गये हैं।जिस समय नोटबंदी हुई थी उस समय 500 और 1000 रुपये के नोट अर्थव्यवस्था के 80 फीसदी हिस्सा थे, ऐसे में जब ये नोट चलन से बाहर हो गए, इनकी भरपाई करना RBI के लिए बड़ी चुनौती बन गया। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अगर सरकार लगातार 24 घंटे भी नोटों की छपाई करती, तब भी उस अंतर को पाट पाना मुश्किल रहता। इसी वजह से 2000 रुपये का नोट चलन में लाया गया। आंकड़े के मुताबिक साल 2017 तक 2000 रुपये नोट की अर्थव्यवस्था में 50 फीसदी हिस्सेदारी हो गई थी।
सर्कुलेशन में आई थी कमी
RBI के अनुसार 2000 रुपये के नोट आमतौर पर लेनदेन में बहुत ज्यादा इस्तेमाल में नहीं कर रहे हैं। आरबीआई की क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया गया है कि दो हजार रुपये के नोटों को चलन से हटा लिया जाए। हालांकि, आपके पास पुरा समय होगा की आप बैंक जाकर अपने पास रखे 2 हजार रुपये के नोट को बदल सकते हैं। वर्ष 2018-2019 में सरकार ने 2 हजार रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी थी।