कोल इंडिया के स्टाफ को मिलेगा 68500 रुपये बोनस, 22 अक्टूबर तक बैंक अकाउंट में होगा क्रेडिट
कोल इंडिया के स्टाफ को इस बार 68500 रुपये बोनस मिलेगा। सीआइएल के लगभग पौने तीन लाख स्टाफ इससे लाभान्वित होंगे। कोयला मजदूरों को बोनस पेमेंट 22 अक्तूबर तक कर दिया जायेगा।
रांची। कोल इंडिया के स्टाफ को इस बार 68500 रुपये बोनस मिलेगा। सीआइएल के लगभग पौने तीन लाख स्टाफ इससे लाभान्वित होंगे। कोयला मजदूरों को बोनस पेमेंट 22 अक्तूबर तक कर दिया जायेगा। रांची के सीएमपीडीआइ में पेमेंट ऑफ परफॉरमेंस लिंक्ड रिवार्ड (पीआरएल) व बोनस को लेकर गुरुवार को हुई जेबीसीसीआइ स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक यह सहमति बनी है।
स्टैंडराइजेशन कमेटी के चेयरमैन सह एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक दिन के 11.30 बजे से रात लगभग आठ बजे तक चली। मज़दूर यूनियन महंगाई व कोरोना काल मे भी बेहतर उत्पादन का हवाला देते हुए 70 हज़ार बोनस देने की मांग रखी। अततः 68,500 में फैसला हो गया। बैठक में इसमें सभी चार सेंट्रल ट्रेड यूनियन सीटू, एटक, एचएमएस और बीएमएस के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में स्पेशल इनवाइटी के रूप में सीआइएल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल भी शामिल हुए। ठेका मजदूरों को भी बोनस देने का निर्णय लिया गया। यूनयिन लीडरों ने बैठक में ठेका मजदूरों को भी बोनस देने की मांग उठायी थी।
बैठक में सीआइएल के डीपी आरपी श्रीवास्तव, इसइसीएल के डीपी डॉ आरएस झा, डब्ल्यूसीएल के डीपी संजय कुमार, इसीएल के डीपी विनय रंजन, एनसीएल के डीपी विमलेंदू कुमार, एमसीएल के डीपी केशव राव, सीएमपीडीआइ के डीटी एसके गोमास्ता, बीसीसीएल के डीपी पीवीकेआरएम राव व एससीसीसीएल के डायरेक्टर एस चंद्रशेखर व सीआइएल के जीएम फाइनेंस भी उपस्थित थे। यूनियन की ओर से बीएमएल के डॉ बीके राय व सुधीर गुर्डे, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय और एसके पांडेय, एटक से रमेंद्र कुमार तथा सीटू से डीडी रामानंदन बैठक में मौजूद थे।