कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, गुरुवार को दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

इंडियन मनोरंजन इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (58) का बुधवार सुबह निधन हो गया। राजू लगभग 40 दिनों से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट थे और जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। राजू के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गयी है। चाहने वाले और दोस्त उन्हें याद करते भावुक हेकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, गुरुवार को दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
  • कभी 50 रुपए से शुरू किया था करियर, महज एक शो करने का लेते थे 5-10 लाख रुपये

नई दिल्ली। इंडियन मनोरंजन इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (58) का बुधवार सुबह निधन हो गया। राजू लगभग 40 दिनों से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट थे और जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। राजू के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गयी है। चाहने वाले और दोस्त उन्हें याद करते भावुक हेकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:तिरुपति बाला जी मंदिर को मुस्लिम भक्त ने दान में दिए एक करोड़ रुपये

राजू बुधवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। दिल्ली के एक होटल में जिम में एक्सरसाइज करते हुए 10 अगस्त को राजू गिर पड़े थे। उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। इसके बाद एम्स में एडमिट करवाया गया था। राजू डॉक्टरों की निगरानी में लगातार वेंटिलेटर पर थे। उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव होता रहा था, मगर होश नहीं आया। हालांकि, परिवार और डॉक्टरों ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी। राजू अपने पीछे एक बेटी और एक बेटा छोड़ गये हैं। राजू इंडियन मनोरंजन इंडस्ट्री में स्टैंडअप कॉमेडी के पुरोधा माने जाते थे। उन्होंने फिल्मों के साथ टीवी और कॉमेडी शोज में खूब काम किया था। 
पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बॉलीवुड स्टार्स व नेताओं की मिमिक्री के लिए जाना जाता है। राजू कई टीवी और स्टेज शोज में काम कर चुके हैं। राजू का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में 50 रुपये मिला करते था। लेकिन सफलता पाने के बाद वो एक शो के 5-10 लाख रुपये चार्ज करते थे।
राजू श्रीवास्तव के परिवार सहित शुभचिंतकों को भी भरोसा था कि वह ठीक हो जायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्हें बुधवार को दोबारा कार्डिएक अरेस्ट पड़ा। इसके बाद उनका निधन हो गया। राजू ने जिंदगी और मौत के बीच लंबी जंग लड़ी। पहला कार्डिएक अरेस्ट पड़ने के लगभग 40 दिन तक वह मौत से लड़ते रहे। उनका एम्स में इलाज चल रहा था। राजू श्रीवास्तव की वाइफ शिखा का कहना है कि राजू सच्चे फाइटर थे। वहीं उनके भतीजे कौशल ने बताया कि कल तक उम्मीद थी कि राजू ठीक हो जायेंगे।राजू श्रीवास्तव की रिकवरी के लिए डॉक्टर जी-जान से जुटे थे इस बीच उन्हें दूसरा कार्डिएक अरेस्ट पड़ गया। वह लगभग 40 दिन एम्स दिल्ली में एडमिट रहे। 
कवि पिता बलई काका के बेटे राजू ने खूब रोशन किया कानपुर का नाम,असल नाम था सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
कानपुर में चर्चित कवि बलई काका के बेटे राजू श्रीवास्तव ने देश दुनिया में हस्य कलाकार के रूप में शोहरत हासिल की थी। पिता बलई काका के कवि होने से राजू के रग-रग में कला रचती बसती थी। इसका भरपूर फायदा भी उन्होंने उठाया। अपनी जन्मभूमि कानपुर का नाम खूब रोशन किया। कला के पारखी लोग उनकी तारीफ के पुल बांधते नहीं थकते हैं।

असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव उर्फ बलई काका उन्नाव में कलेक्ट्रेट में स्टाफ रहे। उनका परिवार नयापुरवा किदवईनगर में रहता है। राजू का जन्म 25 दिसंबर, 1963 को हुआ था। मां सरस्वती श्रीवास्तव ने उन्हें बचपन से ही कुछ अलग और बेहतर करने की सीख दी। पिता बलई काका कवि सम्मेलन के मंचों पर जाते थे, जहां से राजू को स्टैंडअप कामेडियन की प्रेरणा मिली। राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है, जो कम ही लोग जानते हैं।
देखे बड़े उतार-चढ़ाव
राजू ने अपनी जिंदगी में बड़े उतार-चढ़ाव देखे। एक समय था जब कामेडियन को उतना तवज्जो नहीं मिलती थी। सिर्फ जानी लिवर ही ऐसे थे, जिन्हें देखकर साहस मिलता था। भले शो करने में 50 से 100 रुपये ही मिले, लेकिन मायूस नहीं हुए। मुंबई जाने के बाद ऑटो भी चलाया लेकिन उनके कदम डगमगाए नहीं। अंतत: आखिर सफल कॉमेडियन बनकर कानपुर का नाम रोशन किया।
लखनऊ की शिखा से हुई शादी 
राजू की कामयाबी में उनकी वाइफ का भी काफी अहम योगदान रहा है। राजू श्रीवास्तव ने एक जुलाई 1993 को लखनऊ की शिखा से शादी की थी। राजू के परिवार में पत्नी शिखा और दो बच्चे अंतरा और आयुष्मान हैं। राजू की तंगहाली के समय पत्नी शिखा ने कभी मायूस नहीं होने दिया।

छह भाई और एक बहन में चौथे नंबर के थे राजू
राजू श्रीवास्तव अपने छह भाई और एक बहन के बीच चौथे नंबर के थे। राजू के सबसे बड़े भाई राजेंद्र श्रीवास्तव और प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हैं। तीसरे नंबर के भाई रमन श्रीवास्तव कानपुर के यशोदा नगर में परिवार के साथ रह रहे हैं। राजू से छोटे भाई धर्म श्रीवास्तव उर्फ काजू परिवार के साथ पुराने घर कानपुर किदवई नगर के नया पुरवा में रहते हैं। उनकी बहन सुधा श्रीवास्तव शादी के बाद से परिवार के साथ कानपुर के रामकृष्ण नगर में रह रही हैं। जबकि सबसे छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव राजू के परिवार के साथ मुंबई में ही रह रहे हैं।
राजू की नेटवर्थ 
राजू बचपन से ही स्टेज शोज किया करते थे। इसके अलावा वो कई फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल कर चुके हैं। वो बॉलीवुड फिल्म 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर', 'बॉम्बे टू गोवा', 'बिग ब्रदर', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।राजू की कमाई का मुख्य जरिया कॉमेडी ही थी। भारत में कई स्टेज शोज करने के साथ ही राजू अक्सर विदेशों में भी शोज करने जाते रहते थे। वो कई अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट कर और ब्रांड एंडोर्समेंट कर सालाना मोटी कमाई करते थे। राजू एनजीओ और ट्रस्ट में काफी पैसे डोनेट किया करते थे। इसके अलावा वो गरीबों की मदद करने के लिए कई चैरिटी शो भी किया करते थे।
राजू ने कुछ साल पहले ऑडियो और वीडियो कैसेट की एक सीरीज भी लॉन्च की थी। कॉमेडियन, अमिताभ बच्चन की अच्छी मिमिक्री करते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में वो बच्चन साहब की मिमिक्री करके पैसा कमाते थे। उनकी पहली सैलरी 50 रुपये थी।राजू श्रीवास्तव की कुल संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वो लगभग 20 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक थे। उनके पास एक इनोवा कार थी, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है।