धनबाद बार एसोसिएशन में भ्रष्टाचार, फंड का हुआ दुरुपयोग: अमरेंद्र सहाय
सीनीयर एडवोकेट व एक्स जीपीअमरेंद्र कुमार सहाय ने आरोप लगाया है कि धनबाद बार एसोसिएशन में भ्रष्टाचार चरम पर है। वर्तमान कमेटी से अधिवक्ताओं का मोह भंग हो गया है। अधिवक्ता इस बार बदलाव के मूड में है। अधिवक्ताओं के आग्रह पर वह बार एसोसिएशन प्रसिडेंट पोस्ट पर चुनाव लड़ेंगे।
- अधिवक्ताओं के आग्रह पर बार एसोसिएशन प्रसिडेंट का चुनाव लड़ेंगे
धनबाद। सीनीयर एडवोकेट व एक्स जीपीअमरेंद्र कुमार सहाय ने आरोप लगाया है कि धनबाद बार एसोसिएशन में भ्रष्टाचार चरम पर है। वर्तमान कमेटी से अधिवक्ताओं का मोह भंग हो गया है। अधिवक्ता इस बार बदलाव के मूड में है। अधिवक्ताओं के आग्रह पर वह बार एसोसिएशन प्रसिडेंट पोस्ट पर चुनाव लड़ेंगे। यह बातें अमरेंद्र कुमार सहाय ने एसडीएम कोर्ट कैंपस में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
उन्होंने कहा कि हा कि वर्तमान कमेटी के ही दर्जनों सदस्यों ने बार एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत झारखंड स्टेट बार कौंसिल से की थी। कंपलेन के आधार पर कार्यकारिणी के कई सदस्यों को सस्पेंड भी किया गया था। बाद में कौंसिल ने उनके निलंबन को निरस्त किया। सहाय ने कि लॉकडाउन के दौरान जब अधिवकता आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे तो उस समय कमेटी ने एसोसिएशन के सदस्यों को कोई सहायता नही दी। बार भवन के रंगरोगन में लाखों रुपये खर्च कर दिया। इसकी तत्काल आवश्यकता नहीं थी। बार एसोसिएशन के फंड खाली कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर मामले की जांच कराकर साक्ष्य मिलने पर दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कंसारी मंडल ने कहा कि चार वर्षो से इस कमेटी ने किसी अधिवक्ता को बोनस नहीं दिया। पैसा का हमेशा दुरूपयोग किया। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव को वर्तमान कमेटी ने अधिवक्ताओं को दिग्भ्रमित कर जीता था
उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन की हो रही दुर्गति से बचाने के लिए और बार की गरीमा की रक्षा के लिए वो चुनाव मैदान में उतरे हैं। उनका पूरा समर्थन अमरेंद्र सहाय को रहेगा। मौके पर अधिवक्ता सुधीर सिन्हा, अरुण कुमार, विभास महतो, श्रीनिवास प्रसाद, बसंत मंडल, रविन्द्र कुमार समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।